डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके के विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) के खिलाफ डीसी दफ्तर के मुलाजिमों के साथ-साथ अब पीसीएस (PCS) अफसरों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ सरकारी मुलाजिमों ने मोर्चा खोल दिया है। पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक्ट ऑफिस एम्पलाइज एसोसिएशन के जालंधर यूनिट ने कहा है कि विधायक ने बिना बताएं रिकॉर्ड की चेकिंग शुरू की और बहस बाजी शुरू कर दी।
सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान
एसोसिएशन ने कहा है कि 22 जुलाई को डीसी ऑफिस में विधायक शीतल अंगुराल ने दफ्तरी काम के संबंध में सुपरिंटेंडेंट परविंदर कौर पर करप्शन के आरोप लगाए थे इसके साथ ही दफ्तर की अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण किया था। इस सारी कार्रवाई को अपने फेसबुक ग्रुप में लाइव भी किया। एसोसिएशन इसकी घोर निंदा करते हुए सोमवार से सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें: डिप्टी कलेक्टर को चायवाली मैडम ने ही पीट दिया
डीसी दफ्तर के मुलाजिमों के बाद अब पंजाब सिविल सर्विसेज ऑफीसर्स एसोसिएशन ने भी इसकी घोर निंदा की है और पीसीएस अफसरों ने मांग की है कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त के लायक नहीं है।
पढ़े पीसीएस अफसरों की मांग
सरकारी स्कूल में बच्ची की पिटाई, ये मैडम अत्याचारी हैं, देखें
https://youtu.be/cDraF81wZTE







