चंडीगढ़। Chandigarh News: चंडीगढ़ से बड़ी खबर है। यहां एक IAS अधिकारी के घर से कई किलो सोना, हीरा, चांदी और पुखराज चोरी हो गए हैं। IAS अधिकारी का नाम मोहनीश कुमार है, जो पंजाब काडर के IAS हैं। IAS अधिकारी मोहनीश कुमार की पत्नी चंडीगढ़ में मेडिकल अफसर हैं। ये चोरी उस वक्त हुई, जब आईएएस अधिकारी मोहनीश कुमार अपनी पत्नी मेडिकल अफसर मृणालिनी के साथ हैदराबाद गए थे। जब वे चंडीगढ़ लौटे, तो उन्हें पता चला कि उनका सारा सामान चोरी हो गया है।
जानकारी के मुताहिक पंजाब काडर के आईएएस मोहनीश कुमार के सेक्टर-7 बी स्थित सरकारी आवास से हीरे-सोने और चांदी के गहने, पुखराज नग सहित कीमती सिक्के चोरी हो गए। चोरी की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई है। सूचना पाकर आला अधिकारी सहित एसएचओ-26 व फारेंसिक टीम पहुंची। जीएमएसएच-16 में मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात डा मृणालिनी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लगी है।
इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के लखविंदर बर्खास्त, अब कुलविंदर और उनके ‘चेले’ पर गिरेगी गाज
शिकायतकर्ता मृणालिनी ने बताया कि वह आईएएस पति मोहनीश कुमार के साथ निजी काम से 19 जुलाई को दो बजे हैदराबाद गई थी। इस बीच उनके सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास नंबर 902 में चोरी हुई है। 24 जुलाई की दोपहर दो बजे चंडीगढ़ वापस आ गई। उनके ड्राइवर संदीप कुमार ने एयरपोर्ट से पिकअप करने के लिए काल करने के लिए काल कर वारदात की सूचना दी।
इसे भी पढ़ें: ‘बूढ़े इंजीनियर’ को गिफ्ट में 20 लाख की MG Hector, ‘चेले’ के खाते में 90 लाख रुपए कैश
उसने बताया कि घर के लकड़ी का गेट टूटा हुआ था। अंदर जाकर जांचने पर पता चला कि पहली मंजिल पर गोदरेज स्टील अलमीरा व उसके लाकर टूटे हुए थे। उसमें से तनिष्क बैग में पड़े सोने और हीरे के गहने, लकड़ी के नक्काशीदार बक्से आदि चोरी हो गए थे। इसके साथ आरोपित दूसरी जगह रखे लकड़ी की अलमारी तोड़कर भी गहने चोरी कर ले गए हैं। इसकी शिकायत तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी।
स्टील अलमीरा से चोरी
- हीरे-सोने के सात किट्टी सेट(प्रत्येक 30/40 ग्राम)
- 08-10 चोने की चेन (प्रत्येक 10/20 ग्राम)
- 10-12 हीरे-सोने के छल्ले (प्रत्येक 10/15 ग्राम)
- तीन हीरे की चूड़ियां
- एक सोने का कराड़ा (30/40 ग्राम)
- चार सोने की चूड़ियां (प्रत्येक 1/2 तोला)
- 15-20 चांदी के सिक्के
- 6 सोने के सिक्के (10-10 ग्राम)
- चार घड़ियां
लकड़ी की अलमारी से चोरी
- हीरे का मंगलसूत्र – 20 ग्राम
- दो-तीन हीरे के रिंग – (10-15 ग्राम)
- सोने की एक चेन – (10ग्राम)
- हीरे-सोने सहित पुखराज (8-10ग्राम)
पंजाब का रहस्यमयी साधू, जिसका शरीर 8 साल से फ्रीजर में रखा है
https://youtu.be/BCLTjeZ5eVY