Jalandhar Smart City Scam: भाजपा पार्षद ने मेयर की नीयत पर खड़े किए सवाल, कहा- स्मार्ट सिटी के घोटाले पर कोई एक्शन क्यों नहीं लेते राजा?

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Smart City Scam: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कौंसलर शैली खन्ना ने स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट्स के घोटाले पर फिर से मेयर जगदीश राज राजा को घेरा है। पार्षद शैली खन्ना ने कहा है कि स्मार्ट सिटी एलईडी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट आ जाने पर भी किसी भी प्रकार का निर्णय ना लेकर मेयर जगदीश राजा ने सिर्फ पार्षदों के साथ ही नहीं, बल्कि सारे शहर को अंधेरे में रखा है।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के लखविंदर बर्खास्त, अब कुलविंदर और उनके ‘चेले’ पर गिरेगी गाज

पार्षद शैली खन्ना ने कहा है कि सभी पार्षदों के बार-बार कहने पर भी मेयर जगदीश राजा ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की और रिपोर्ट नगर निगम कमिश्नर की तरफ धकेलते हुए नजर आए। जबकि उन्हें पता था कि निगम कमिश्नर को आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और कार्यवाही के लिए 2 दिन बाद रखी बैठक को दोपहर 2:30 बजे के बाद स्थगित कर दिया।

शैली खन्ना ने कहा कि प्रोजेक्ट के इंचार्ज रिटायर्ड अधिकारी लखविंदर सिंह और प्रोजेक्ट के नोडल ऑफिसर निगम के एक्सईएन मनजीत सिंह जोहर को समय मिल गया और वह जालंधर को अलविदा कह गए। अब इसका जवाब कौन देगा? पार्षद खन्ना ने कहा मेयर ने एलईडी प्रोजेक्ट पर ही कम से कम 8-10 मीटिंग की, जिसमें से पांच के करीब मीटिंग पुरानी सरकार के प्रोजेक्ट को रद्द करने और अभी तीन मीटिंग इस घोटाले पर निर्णय लेने के लिए, पर हुआ कुछ भी नहीं।

इसे भी पढ़ें: ‘बूढ़े इंजीनियर’ को गिफ्ट में 20 लाख की MG Hector, ‘चेले’ के खाते में 90 लाख रुपए कैश

खन्ना ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के अलावा भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 50 के करीब प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं एक प्रोजेक्ट पर ही क्लीन बोल्ड हो चुके मेयर को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए और प्रोजेक्ट रिपोर्ट में हुए घोटाले पर बनती कार्रवाई कर अपना दायित्व निभाना चाहिए।

उधर, मेयर जगदीश राजा ने कहा है कि उन्होंने शुरू से ही स्मार्ट सिटी के घोटाले की जांच के लिए लिखते रहे हैं। एलईडी लाइट घोटाला हो या फिर रोड औऱ पार्क बनाने के काम, सभी में धांधली की शिकायत है। स्मार्ट सिटी के सीईओ ने कभी भी इन शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

पंजाब का रहस्यमयी साधू, जिसका शरीर 8 साल से फ्रीजर में रखा है

https://youtu.be/BCLTjeZ5eVY













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *