Vicky Katrina Life Threat: विक्की और कटरीना का मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से शिकायत

Daily Samvad
2 Min Read
vicky kaushal

मुंबई। Vicky Katrina Life Threat: सलमान खान से मुंबई पुलिस कमिश्नर की मुलाकात के बाद विकी कौशल जब सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचे तो एक बार फिर हड़कंप मचा। सैंकडों सवाल ख़़ड़े हुए। पता चला कि वो शिकायत करने आए थे, शिकायत ये कि उन्हें और उऩकी पत्नी को धमकी मिल रही है।

सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में विकी कौशल ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उन्हे एक शख्स धमकी दे रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर धमकी वाले पोस्ट डाल रहा है। विकी कौशल ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि आरोपी शख्स ने उनकी पत्नी कैटरीना को भी धमकी दी है और उनका पीछा भी करता है।

Katrina Kaif Birthday

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के लखविंदर बर्खास्त, अब कुलविंदर और उनके ‘चेले’ पर गिरेगी गाज

पुलिस ने इस मामले में मलविंदर सिंह नाम के व्यक्ति को मुंबई से अरेस्ट किया गया है। एक्टर ने अपने मैनेजर के जरिए रविवार शाम सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें विक्की ने कहा कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी कटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है। धमकी का यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है।

katrina kaif and vicky kaushal

इसे भी पढ़ें: ‘बूढ़े इंजीनियर’ को गिफ्ट में 20 लाख की MG Hector, ‘चेले’ के खाते में 90 लाख रुपए कैश

कुछ दिनों पहले सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। दरअसल, ये पूरा मामला 5 जून की सुबह तब सामने आया था जब सलमान के पिता सलीम वॉक पर निकले थे। रास्ते में एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें एक लेटर दिया, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में लिखा था तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान।

पंजाब का रहस्यमयी साधू, जिसका शरीर 8 साल से फ्रीजर में रखा है

https://youtu.be/BCLTjeZ5eVY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *