Jalandhar Smart City Scam: बूढ़े इंजीनियर और उनके ‘चेले’ ने पाइप फिंटिंग इंडस्ट्री के मालिक को बना दिया रोड का ठेकेदार, करोड़ों रुपए की हेराफेरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Smart City Scam: जालंधर के स्मार्ट सिटी की धांधली को उजागर कर जिम्मेदार अफसरों के खिलाख सख्त लड़ाई लड़ने वाले जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने आज एक और बड़ा खुलासा किया है। विधायक रमन अरोड़ा ने आज सर्किट हाउस में निगम कमिश्नर दविंदर सिंह और सीवरेज बोर्ड के इंजीनियरों के साथ सरफेस वाटर प्रोजैक्ट को लेकर मीटिंग की। मीटिंग का मुद्दा पाइपों के बिछाने के काम में देरी को लेकर था, लेकिन इस दौरान एक बड़ा सनसनीखेज खुलासा हो गया।

मीटिंग के दौरान एक अफसर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत जिस कंपनी को सड़क निर्माण का काम सौंपा गया है, उसके पास न तो कोई अनुभव है और न ही किसी तरह से उसके पास कोई प्लांट है। यह बात निकलकर सामने आई कि उक्त कंपनी जालंधर के इंडस्ट्रियल इलाके में एक पाइप फिंटिंग की इंडस्ट्री चलाता है, उसके पास न तो सड़क बनाने का कोई अनुभव है न ही उसके पास सड़क बनाने को लेकर किसी तरह का प्लाट और अन्य संसाधान।

इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ इस गुरु चेले की पार्टनरशिप

बैठक के दौरान ये भी पता चला कि इस इंडस्ट्रियलिस्ट्स पर उसी गुरु-चेले की मेहरबानी हुई है, जिसने स्मार्ट सिटी के 1000 करोड़ रुपए में दीमक की तरह चिपके हुए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ इस गुरु चेले की पार्टनरशिप है। जिससे एक पाइप इंडस्ट्री के मालिक को करोड़ों रुपए से सड़क बनाने का ठेका दे दिया गया।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में IDP Education के एजैंटों का कारानामा उजागर

इस मामले के खुलासे के बाद विधायक रमन अरोड़ा ने स्मार्ट सिटी के सीईओ और निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को जांच के निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि इसकी जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को दी जाएगी, जिससे राज्य स्तर पर इसकी व्यापक जांच हो सके।

चेले के पीछे पड़ी विजीलैंस, कभी भी हो सकती है पूछताछ

स्मार्ट सिटी के ‘चेले’ के पीछे विजीलैंस पड़ गई है। यह वही चेला है, जिसके ICICI बैंक खाते में 90 लाख रुपए के आसपास कैश जमा हुए हैं। कहा जा रहा है कि ये कैश बूढ़े इंजीनियर के कहने पर जमा करवाए गए। अब यही कैश बूढ़े इंजीनियर के चेले पर सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है।

उधऱ, इस संबंध में विजीलैंस के अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्मार्ट सिटी के कुछ कारिंदों पर उनकी टीम की नजर है। ऊपर से आदेश के बाद उन्हें काबू कर पूछताछ किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी के घोटालों से संबंधित सभी फाइल उनके पास है, उनकी पूरी तैयारी है।

जोशी अस्पताल पर कार्रवाई न किए जाने से MLA रमन अरोड़ा नाराज

https://youtu.be/oz4XJwGVO4g













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *