Punjab News: लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और EO समेत पांच के खिलाफ FIR दर्ज, पूर्व चेयरमैन का पीए गिरफ्तार, LDP कोटे के प्लाट में करोड़ों की धांधली आई सामने

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/लुधियाना। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस अपनाने के साथ, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (LIT) के पूर्व अध्यक्ष रमन बालासुब्रमण्यम समेत कार्यकारी अधिकारी कुलजीत कौर, एसडीओ अंकित नारंग, सेल्स क्लर्क परवीन कुमार, क्लर्क गगनदीप और चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पीए संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के जूनियर सहायक हरमीत सिंह और कार्यकारी अधिकारी कुलजीत कौर को रिश्वतवतखोरी के एक मामले में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते 14 जुलाई 2022 को रंगे हाथ काबू किया गया था।

एलडीपी कोटे वाले प्लाट को गलत तरीके से किया अलाट

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने भ्रष्ट आचरण अपनाकर एसबीएस नगर में प्लॉट नं. 9-बी, ऋषि नगर में प्लॉट नं. 102, 103, 104, 105, 106-डी और सराभा नगर में प्लाट संख्या 366-बी और 140 नंबर प्लाट को गैर कानूनी तरीके से अलाट किया गया। जो कि लोकल डिसप्लेस्ड पर्सन्स (एलडीपी) और ट्रस्ट की अन्य योजनाओं के तहत गलत तरीके से रिश्वत लेकर अलाट किया गया।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में IDP Education के एजैंटों का कारानामा उजागर

प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह पाया गया कि कुछ आवंटियों की मृत्यु हो गई थी और उनके भूखंड कुछ अनधिकृत व्यक्तियों को आवंटित किए गए थे, जो निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए भारी रिश्वत की रकम लेते थे। इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7, 7ए, 8, 12, 13(2) और आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 471, 120-बी के तहत प्राथमिकी संख्या 09 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जोशी अस्पताल पर कार्रवाई न किए जाने से MLA रमन अरोड़ा नाराज

https://youtu.be/oz4XJwGVO4g















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *