Punjab Health Minister Controversy: वीसी डा. राज बहादुर ने दिया इस्तीफा, सचिव ने भी पद छोड़ा, बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी मामले में सियासी पारा गरमाया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab Health Minister Controversy:  बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी (Baba Farid University of Health Sciences Faridkot) के उप-कुलपति डा. राज बहादुर (Dr. Raj Bahadur) को वार्ड में फटे-पुराने गद्दे पर लिटाने के मामले में तूल पकड़ लिया है। डा. राज बहादुर ने देर रात त्याग पत्र राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को भेज दिया। उनके बाद उनके सचिव ओपी चौधरी ने भी पद से इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्तपाल के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने एक बंद पड़े वार्ड को खुलवाकर बेड पर पड़े फटे-पुराने गद्​दे पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. राज बहादुर को लिटाया था। इससे आहत होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

उधर, स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने स्पष्ट किया कि सब कुछ वाइस चांसलर हाथ में है लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मरीजों को इस तरह की घटिया स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सरकार की लाख चेतावनियों के बावजूद स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में कोई सुधार नहीं हुआ है और जहां तक ​​वाइस चांसलर सवाल है, तो खराब प्रबंधन को सुधारने का कोई दिलचस्पी नहीं है।

पंजाब में इस्तीफों की लगी झड़ी, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=5zCx6K4-2gQ













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *