Punjab News: नगर निगम के ATP समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना में एक होटल में जमकर मारपीट हुई है। साउथ सिटी स्थित एक फेमस होटल एवं रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ है। होटल में खाने की पेमेंट को लेकर होटल संचालकों और समारोह करवाने वाली कंपनी के अधिकारियों के बीच कांच की बोतलें और रॉड चली हैं। हमले आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं और उन्हें शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक हमले में गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध गर्ग की शिकायत पर नगर निगम के एसिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) सुरिंदर सिंह बिंद्रा, उनके रिश्तेदार गुरकीरत बिंदरा, पुनीत बिंदरा, मैनेजर पवन और मैनेजर अजय के खिलाफ इरादा हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

पुलिस को दिए बयान में अनिरुद्ध गर्ग निवासी राजगुरू नगर ने बताया कि संरसर मार्केट में इनवेस्टमेंट का काम करते हैं। उन्होंने 29 जुलाई को इनवेस्ट कंपनी के इन्वेस्टर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह रखा था। समारोह में 70 लोग शामिल थे और इनके भोजन के लिए होटल संचालकों के साथ पहले ही बात हो चुकी थी। इसी दौरान ही जब वह मैनेजर को पैसे देने लगे तो मैनेजर कहने लगा कि वह तो जितने बंदे पार्टी में आए हैं उसके हिसाब से ही पैसे लेंगे।

इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद पुनीत बिंदरा, गुरकीरत बिंदरा और सुरिंदर बिंद्रा ने उन पर रॉड और कांच की बोतलों से हमला कर दिया। जिससे वह, उसके पिता रजनीश गर्ग, मारिया, बृज मोहन समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। अनिरुद्ध के अनुसार यही नहीं उनकी तरफ से होटल के गेट तक बंद कर लिए गए थे और उनके व उनके ग्राहकों के साथ मारपीट की है।

पंजाब में इस्तीफों की लगी झड़ी, देखें

https://youtu.be/5zCx6K4-2gQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *