Jalandhar News: जालंधर के BJP नेता पर Ex MLA के भाई ने लगाए आरोप, मोनू पुरी बोले- मेरी संपत्ति हड़पना चाहते हैं मक्कड़

Daily Samvad
6 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। भाजपा नेता मुकेश पुरी उर्फ मोनू पर पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के भाई भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने आरोप लगाया है कि उनके घर से 50 लाख रुपए नकदी, हीरे और सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गया है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।

जालंधर के भाजपा नेता मुकेश पुरी उर्फ मोनू पुरी पर बड़ा आरोप लगा है। हाईवे पर स्थित मक्कड़ मोटर के मालिक भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने आरोप लगाया है कि आलू व्यापारी मुकेश पुरी उर्फ मोनू पुरी ने उनके घर से 50 लाख की नगदी, डायमंड सेट और सोने के जेवर चुरा ले गया है। उधर मोनू पुरी ने भूपिंदर मक्कड़ पर आरोप लगाया है कि मक्कड़ उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। मक्कड़ द्वारा लगाया गया आरोप सरासर गलत है।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

पुलिस थाना भार्गव कैंप की पुलिस को भूपेंद्र मक्कड़ ने शिकायत दी है कि आलू व्यापारी मुकेश कुमार उर्फ मोनू पुरी पुत्र रमेश लाल निवासी काजी मोहल्ला ने उनके घर में चोरी की है। पुलिस को दिए बयान में भूपेंद्र मक्कड़ पुत्र रोशन सिंह मक्कड़ निवासी सुखमणि एनक्लेव खुरला किंगरा ने बताया कि मुकेश कुमार उर्फ मोनू पूरी उनका मित्र है जो कि लगातार मकसूदा मंडी छत्तीसगढ़ में आलू व्यापारी हैं।

मक्कड़ के मुताबिक उनके घर में मोनू पुरी का आना जाना लगा रहता है। मक्कड़ के मुताबिक 16 जुलाई की शाम मोनू पुरी उनके घर आया था। ऐसे में वह और मोनू पूरी बेडरूम में बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान किसी रिश्तेदार का फोन आया कि विजय नगर में रहती उनकी साली का मुकेरियां के निकट एक्सीडेंट हो गया। उन्हें गंभीर अवस्था में जालंधर पठानकोट रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

50 लाख की नकदी, सोने और डायमंड के जेवर गायब

सूचना मिलते ही भूपिंदर मक्कड़ साली के घर जाने लगे। हड़बड़ाहट में वह लाकर को लॉक लगाना भूल गए। मक्कड़ के मुताबिक जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनकी साली की डेथ हो चुकी है। शाम जब घर वापस आए तो 50 लाख की नकदी, सोने और डायमंड के लाखों की कीमत के जेवर भी गायब थे। उनके अनुसार उन्होंने अपनी 25वीं सालगिरह पर खरीदे थे।

उन्होंने बताया कि घर के बाहर के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखा हुआ है। इसके होते हुए उनके घर में किसी बाहरी व्यक्ति का आना जाना नामुमकिन है। भूपेंद्र मक्कड़ ने बताया कि मोनू पुरी उनका दोस्त है, जिसका घर में आने जाने पर कोई रोक टोक नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त मुकेश कुमार उर्फ मोनू से बात की तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।

मेरी संपत्ति हथियाना चाहते हैं मक्कड़ – मोनू पुरी

उधर, मुकेश पुरी उर्फ मोनू ने डेली संवाद को फोन पर बताया है कि वह जालंधर में है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि वह जालंधर से लापता हो गया है, जो सरासर गलत है। एसे लोगों के खिलाफ वह कोर्ट में जाएगा। मोनू पुरी ने बताया कि साल 2016 में भूपिंदर सिंह मक्कड़ से 30 लाख रुपए ब्याज पर लिया था। पैसे नहीं दे सका तो मक्कड़ ने उनके खिलाफ 2018 में केस कर दिया।

मोनू पुरी के मुताबिक साल 2020 और 2021 के बीच में भूपिंदर सिंह मक्कड़ को सारा पैसा वापस कर दिया। उन्होंने दावा किया कि भूपिंदर सिंह मक्कड़ के बैंक एकाउंट में 30 लाख रुपए जमा करवा दिया। जिससे सिंतबर 2021 में मक्कड़ ने केस वापस ले लिया। इसके बाद जब मोनू पुरी ने मक्कड़ से अपनी संपत्ति के पेपर वापस मांगे तो मक्कड़ मुकर गए। पुरी के मुताबिक जब उन्होंने मक्कड़ से 30 लाख रुपए कर्ज लिया था, तब मक्कड़ ने उनकी संपत्ति का अपने नाम पर बयाना करवा कर पेपर रख दिया और कहा था कि जिस दिन पैसे वापस दोगे, पेपर वापस कर देंगे।

अब ब्याज के नाम पर 50 लाख मांग रहे हैं मक्कड़

मोनू पुरी के मुताबिक दो तीन महीने पहले मक्कड़ से जब प्रापर्टी का पेपर वापस मांगा तो उन्होंने कहा कि आकर हिसाब कर लो। जब वह मक्कड़ के पास गया था, तो उन्होंने 50 लाख रुपए ब्याज मांगा। मोनू पुरी ने कहा कि इतना ब्याज बन ही नहीं सकता, उन्होंने प्रापर्टी के पेपर वापस मांगा तो उन्हें धमकी दी गई। इस संबंध में भूपिंदर सिंह मक्कड़ ने कहा है कि यह सब झूठ है।

पंजाब में इस्तीफों की लगी झड़ी, देखें

https://youtu.be/5zCx6K4-2gQ













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *