डेली संवाद, जालंधर। IDP Education: पंजाब में 3 लाख लेकर गलत तरीके से IELTS पास करवाने के मामले में IDP Education की तरफ से कहा गया है कि आईडीपी परीक्षण के प्रबंधन के लिए किसी भी आप्रवास या IELTS कोचिंग एजेंट की नियुक्ति नहीं करता है। पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, ये आरोपी कभी भी आईडीपी के रेफरल पार्टनर नहीं रहे हैं।
इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश
IDP Education India के Asst. PR Manager Nileesha Plakutam ने डेली संवाद को मेल भेजकर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में पकड़े गए एजैंटों का मामला अभी विचाराधीन है। IDP Education इस पूरे मामले में साहनेवाल पुलिस का सहयोग करेगी। IDP Education भी चाहता है कि इसमें शामिल सभी स्कैमर्स की पहचान की जा सके।
इसे भी पढ़ें: LPU ने 6 कनाल सरकारी जमीन पर किया कब्जा, मंत्री के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
IDP Education इस जांच के लिए साहनेवाल पुलिस के काम की सराहना करती है। यह जांच और गिरफ्तारी सभी परीक्षार्थियों के लिए एक मजबूत अनुस्मारक के रूप में कार्य करेगी कि घोटालेबाज पकड़े जाते हैं। उन्होंने कहा है कि आईडीपी एजुकेशन इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस की जांच में हर संभव सहयोग करेगी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों लुधियाना पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा था, ये लोग 3 लाख लेकर गलत तरीके से IELTS पास करवाने का ठेका लेते थे। पुलिस ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि इसमें IDP Education के कर्मचारियों की मिलीभगत है। इसकी जांच पुलिस अभी कर रही है।
IDP Education पर ठगी का आरोप, पीड़ितों ने किया प्रदर्शन
https://youtu.be/qkgjKiFEPi4






