Innocent Hearts: इनोकिड्स के बच्चों ने चेरिशिंग मॉनसून की गतिविधियों में की खूब मस्ती

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts : इनोसेंट हाट्र्स के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड , नूरपुर रोड तथा कपूरथला रोड) में नन्हे-मुन्नों ने चेरिशिंग मॉनसून की गतिविधियों में भाग लेकर खूब मस्ती की। इन गतिविधियों का आयोजन पूरे सप्ताह के दौरान किया गया।

बच्चे अपने घर से अपने रेनकोट व रंग-बिरंगी छतरियाँ भी साथ लेकर आए और उन्होंने बरसात का भरपूर आनंद लिया। एक गतिविधि के दौरान बच्चे पानी की बूँद, इंद्रधनुष, बादल, फूल आदि की तरह परिधान पहनकर आए । कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को श्रावण मास का महत्व समझाया तथा इस मौसम में खाने वाली वस्तुओं जैसे मालपुआ, खीर, घेवर, पकोड़े आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

बच्चों को यह भी समझाया गया कि वर्षा ऋतु में मस्ती के साथ साथ उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना चाहिए 1योंकि वर्षा से जगह-जगह पर खड़े होने वाला पानी बहुत-सी बीमारियाँ फैलाता है। इसके अतिरिक्त बच्चों को खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, उन्हें बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: LPU ने 6 कनाल सरकारी जमीन पर किया कब्जा, मंत्री के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

इस अवसर पर इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप की डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा ने बताया कि स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियों को करवाने का उद्देश्य यह है कि वर्षा ऋतु में बच्चे मस्ती के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और जंक फूड जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें।

लाल सिंह चड्ढा का बायकाट, हिन्दू संस्कृति का अपमान करते हैं आमिर

https://www.youtube.com/watch?v=8voyPxsPu1I















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *