5G Spectrum Auction in India: भारत में इन 13 शहरों में लॉन्च होगी 5G सर्विस, कीमत होगी बेहद कम

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। 5G Spectrum Auction in India: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया अब खत्म हो गई है। ऐसे में सबसे पहला सवाल उठता है कि आखिर 5G सर्विस कब से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी। इस सवाल का जवाब नीलामी प्रक्रिया के बाद टेलीकाम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया, उन्होंने बताया कि अगले 10 दिनों में स्पेक्ट्रम आवंटन का काम पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि इसके बाद अक्टूबर से देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो-तीन साल में देशभर में 5जी सेवा का अच्छा खासा विस्तार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कंपनियों के पास स्पेक्ट्रम की कमी नहीं रह जाएगी, जिससे सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी।

इन शहरों में मिलेगी सबसे पहले 5G सर्विस

दूरसंचार विभाग (DoT) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे पहले कुल 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत होगी। जिन शहरों के लोगों को 5G कनेक्टिविटी सबसे पहले मिलेगी, उसमें अहमदाबाद, बैंग्लोर, चंढ़ीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

जियो की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वो देश में सबसे पहले 5G सर्विस की शुरुआत कर सकती है। हालांकि एयरटेल भी इस मामले में पीछे नहीं रहेगी। दरअसल जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया तीनों कंपनियों के 5G नेटवर्क पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही तीनों कंपनियों ने 5G ट्रायल भी पूरा कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: LPU ने 6 कनाल सरकारी जमीन पर किया कब्जा, मंत्री के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

जियो की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसकी तरफ से भारत में सबसे सस्ती कीमत में 5G सर्विस उपलब्ध कराई जा सकती है। साथ ही केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5G सर्विस को किफायती दर पर लॉन्च कर सकती है। बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि 5G सर्विस की स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होगी।

लाल सिंह चड्ढा का बायकाट, हिन्दू संस्कृति का अपमान करते हैं आमिर

https://youtu.be/8voyPxsPu1I













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *