Jalandhar News : कांग्रेस को बड़ा झटका, जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमनरजीत सिंह बंटी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कांग्रेस से बड़ी खबर आ रही है। जालंधर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जालंधर के डिप्टी मेयर और कांग्रेसी नेता हरसिमरनजीत सिंह बंटी (Deputy Mayor Harsimnarjit Singh Bunty Resigns from Congress) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

जालंधर के डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा भेज दिया। वहीं, पता चला है कि फिलहाल अभी तक बंटी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वडिंग ने डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी को मनाने की कोशिश की है। इसलिए अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। वहीं, डिप्टी मेयर बंटी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, इसे स्वीकार करे या न करें या पार्टी प्रमुख का मामला है।

इसे भी पढ़ें: LPU ने 6 कनाल सरकारी जमीन पर किया कब्जा, मंत्री के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

आपको बता दें कि जालंधर समेत पंजाब में युवाओं के लोकप्रिय नेता के रूप में डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी जाने जाते हैं। खासकर दोआबा कांग्रेस के युवाओं में हरसिमरनजीत सिंह बंटी की अच्छी पकड़ है। विधानसभा चुनाव के दौरान हरसिमरनजीत सिंह बंटी के भाई शैंटी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया था, लेकिन तभी भी डिप्टी मेयर बंटी कांग्रेस के साथ रहे और प्रत्याशी सुशील रिंकू का पूरा साथ दिया।

लाल सिंह चड्ढा का बायकाट, हिन्दू संस्कृति का अपमान करते हैं आमिर

https://youtu.be/8voyPxsPu1I













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *