डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह ने आज 7 नान टैक्निकल और 4 टैक्निकल अधिकारियों को बिल्डिंग ब्रांच का अतिरिक्त काम सौंपा है। इससे पहले आज सुबह डेली संवाद ने खबर फ्लैश की थी कि निगम के चार सुपरिंटैंडेंट को असिस्टैंट टाउन प्लानर (ATP) का काम सौंपने की तैयारी है।
नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह ने 11 अधिकारियों को बिल्डिंग ब्रांच का अतिरिक्त काम सौंपा है। इसमें 3 सुपरिंटैंडेंट, 4 जूनियर इंजीनियर और 4 अलग-अलग विभागों के इंस्पैक्टर शामिल हैं। निगम कमिश्नर के आदेश के मुताबिक प्रापर्टी टैक्स के सुपरिंटैंडेंट राजीव ऋषि और महीप सरीन, फायर ब्रिगेड के सुपरिंटैंडेंट रवि पंकज को ATP का अतिरिक्त कार्य़भार सौंपा गया है।
इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश
इसके अलावा बीएंडआर के जूनियर सबिता राम, जोगिंदर कुमार, सतीश कुमार और जै सिंह को बिल्डिंग ब्रांच में इंस्पैक्टर के तौर पर अतिरिक्त काम सौंपा गया है। इसी तरह लाइसेंस ब्रांच के इंस्पैक्टर विजय कुमार, प्रापर्टी टैक्स के इंस्पैक्टर दीपक छाबड़ा, लाइसेंस ब्रांच के विजय औऱ तहबाजारी ब्रांच के इंस्पैक्टर अनीत कुमार को बिल्डिंग ब्रांच में बतौर इंस्पैक्टर का काम सौंपा गया है।
पढ़ें निगम कमिश्नर का आदेश
टैक्निकल अधिकारी इग्नोर, नान टैक्निकल को सौंपी जिम्मेदारी
नगर निगम में मैनपावर की किल्लत को देखते हुए निगम कमिश्नर ने नान टैक्निकल अधिकारियों को बिल्डिंग ब्रांच का काम सौंप दिया। जिससे निगम में ही चर्चा का विषय बना हुआ। कहा जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर को छोड़कर सभी 7 अधिकारी नान टैक्निकल हैं। एसे में शहर में बन रही अवैध बिल्डिगों पर कार्रवाई कैसे होगी, यह भी बड़ा सवाल है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह ने बिल्डिंग ब्रांच में तैनात ड्राफ्ट्समैन और हेड ड्राफ्ट्समैन को इंस्पैक्टर व एटीपी का चार्ज नहीं दिया। जबकि पे स्केल के मुताबिक सुपरिंडैंटेंड से हेड ड्राफ्ट्समैन का स्केल ज्यादा है। यही नहीं, निगम में पहले भी हेड ड्राफ्ट्समैन को एटीपी का चार्ज मिलता रहा है, लेकिन इस बार कमिश्नर ने नान टैक्निकल अधिकारियों पर भरोसा जताया है।
भारत में इन 13 शहरों में लॉन्च होगी 5G सर्विस, कीमत होगी बेहद कम
https://youtu.be/djAp9CDL534