Jalandhar News: जालंधर के कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया, पार्षद पुत्र अंशुमन कालिया, अनमोल कालिया समेत कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर. Jalandhar News: जालंधर के कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया, पार्षद पुत्र अंशुमन कालिया, अनमोल कालिया, प्रिंस शारदा, लक्ष्य शर्मा, जीवन गुप्ता राकेश मल्होत्रा और निशान सिंह सहित दर्जनों लोगो पर 409, 120B आईपीएस का पर्चा दर्ज किया गया है. आरोप है कि पार्षद ने फर्जी सोसायटी बनाकर 60 लाख रूपये गबन कर लिया.जो

विधायक 50000 के विकास कार्य के लिए नींव पत्थर लगवाता है और मीडिया में जोर-शोर से उसका प्रचार करता है उस विधायक की आखिर क्या मजबूरी थी कि एक ही पार्षद के क्षेत्र में उसने 60 लाख की एक ऐसी ग्रांट दी इसमें सभी सोसायटी के सदस्य पार्षद के परिवारिक सदस्य ही थे.

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल ने आरोप लगाया है कि इस घपले में विधायक का शामिल होना यह निश्चित है. जालंधर नार्थ से विधायक बावा हैनरी और उनके करीबी पार्षद सुशील कालिया पर उक्त आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी से जालंधर नॉर्थ हलका इंचार्ज दिनेश ढल ने कहा की पार्षद सुशील कालिया ने सरकारी ग्रांट का जो घपला किया उसका सारा पैसा पार्षद के परिवारिक सदस्यों के बैंक अकाउंट में गया.

आज डिप्टी कमिश्नर जालंधर के निर्देश पर जालंधर पुलिस कमिश्नर ने पार्षद सुशील कालिया उनके परिवारिक सदस्य सहित दर्जनों लोगों पर थाना डिवीजन नंबर आठ में 6 एफआईआर दर्ज की. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के इलाका इंचार्ज दिनेश ने कहा कि अभी यह शुरुआत है और जल्द ही विधायक और उनके अन्य पार्षदों द्वारा जो सभी घपले किए गए हैं उसको जल्द उजागर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दिनेश ढल ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब की आम लोगों की सरकार है और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों की मेहनत और टैक्स के बहुमूल्य पैसे में किसी भी प्रकार की घपले बाकी ना की जा सके.

जालंधर में आखिर क्यों टूट गई कांग्रेस की ‘तिकड़ी’

https://www.youtube.com/watch?v=-irOYKexrek















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *