FRAUD TRAVEL AGENT: पैरामाउंट इमीग्रेशन के चरणजीत व गोल्डी बाजवा निकले ठग, 25.50 लाख रुपए लेकर थमा दिया कनाडा का जाली वीजा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। FRAUD TRAVEL AGENT: पंजाब की आर्थिक राजधानी मानी जाती लुधियाना (Ludhiana) में दो फर्जी ट्रैवल एजेंट्स ने तीन युवकों से 25.50 लाख रुपये लेकर कनाडा का फर्जी वीजा लगा दिया। शिकायत के बाद दोनों एजैंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आशंका है इन एजैंटों को कईयों को चूना लगाया है।

पुलिस के मुताबिक थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने दोनों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआई स्वर्ण चंद्र ने बताया कि उनकी पहचान फव्वारा चौक स्थित पैरामाउंट इमीग्रेशन के चरणजीत सिंह तथा गोल्डी बाजवा के रूप में हुई।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

पुलिस ने फरीदकोट के गांव बेहबल कलां निवासी नरिंदर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि तीनों आरोपितों ने उससे, उसके दोस्त फरीदकोट के गांव रण सिंह वाला निवासी निर्मल सिंह तथा बेहबल कलां निवासी हरप्रीत सिंह 31 जुलाई 2022 को 25.50 लाख रुपए लेकर कनाडा का फर्जी वीजा लगा दिया। ऐसा करके आरोपितों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। स्वर्ण चंद ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए आरोपितों के ठिकाने पर छापामारी की जा रही है।

फर्जी ट्रेवल एजैंट बेनकाब, पुलिस ने किया काबू

https://www.youtube.com/watch?v=3XfJNzF1I3c















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *