Ayushman Bharat Yojana: पंजाब में बंद हो जाएगी आयुष्मान योजना? CM मान ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read
CM Bhagwant Mann

चंडीगढ़। Ayushman Bharat Yojana: पंजाब के मुख्यमत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज आयुष्मान योजना पर बड़ा बयान दिया है। भगवंत मान ने कहा है कि पीजीआई (PGI) की बकाया राशि की अदायगी कर दी गई है, जल्द ही अस्पताल में इलाज शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अगले वर्ष तक मोहल्ला क्लीनिकों को ही इतना बढ़िया बना देंगे कि उन्हें आयुष्मान योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के अस्पतालों को भी बढ़िया बनाया जाएगा जिसमें सभी का इलाज फ्री किया होगा। भगवंत मान ने कहा कि आयुष्मान योजना में कुछ ही कैटेगरी के लोग आते हैं जिन्हें इस स्कीम के अंतगर्त लाभ मिलता है और कुछ ही लोगों को इलाज फ्री होता है।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

आपको बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अंतगर्त PGI अस्पताल को पैसे की अदायगी नहीं हुई थी जिसके चलते गत दिनों से मरीजों का मुफ्त इलाज इलाज PGI में बंद कर दिया गया था। वहीं, पंजाब और हरियाणा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम में फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे देश के दोनों राज्यों में 26 फीसदी फर्जीवाड़े का दावा किया गया है। पंजाब में स्थिति और भी खराब है, जहां यह योजना विवादों में घिरी हुई है। इस योजना को लेकर राज्य सरकार ने दुर्व्यवहार की शिकायतों पर निजी अस्पतालों से करीब 250 करोड़ रुपए का बकाया रोक दिया है।

इसे भी पढ़ें: नगर निगम मुख्यालय के सामने 30 लाख की ‘वसूली’!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, 17 राज्यों की राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों ने 24152 फर्जी दावों का पता लगाया है जिनमें से 6161 मामले पंजाब और हरियाणा से सामने आए हैं। पंजाब में 682 निजी अस्पतालों और 245 सरकारी अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। मंत्रालय की ओर से सूचित किया गया है कि इस योजना के तहत किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जालंधर में अवैध कामर्शियल इमारतों से वसूली, देखें

https://youtu.be/HUtluS3r-Ls















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *