डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Transfers: पंजाब सरकार ने अभी अभी 17 अधिकारियों का फिर से तबादला कर दिया है। इसमें जालंधर के SE राहुल धवन व सुपरिंटैंडेंट मंदीप मिट्ठू व सैक्रेटरी विक्रांत को फिर से जालंधर तैनाती मिल गई है।
इसे भी पढ़ें: नगर निगम मुख्यालय के सामने 30 लाख की ‘वसूली’!
आपको बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने बड़े स्तर पर तबादले किए थे। इसमें जालंधर के कई अधिकारियों का तबादला हुआ था। इसमें राहुल धवन, मंदीप मिट्ठू और विक्रांत ने अपना तबादला वापस करवाने में सफल रहे हैं।
विज्ञापन
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट
लव मैरिज के बाद ज्योति नूरां अपने पति को क्यों देने जा रही हैं तलाक
https://youtu.be/HPeWF0YGu2s