डेली संवाद, फगवाड़ा। Farmers Protest: गन्ना कीमतों की भुगतान को लेकर किसानों ने आज फगवाड़ा में शुगर मिल चौक पर धऱना लगा दिया। जिससे जालंधर-दिल्ली नेशनल हाई पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। किसानों ने कहा है कि फगवाड़ा शुगर मिल द्वारा बकाया राशि न दिए जाने के कारण किसान जत्थेबंदियों ने नेशनल हाईवे पर शुगर मिल चौक पर धरना देकर रोष प्रदर्शन का फैसला लिया।
भारतीय किसान यूनियन दोआबा ने एलान किया था कि सोमवार को शुगर मिल चौक में स्थायी धरना लगाकर प्रर्दशन किया जाएगा। नेशनल हाईवे को चारों ओर से बंद करके जाम लगाया जाएगा। किसानों का धरना सुबह 9 बजे से जारी है। इस कारण नेशनल हाईवे बंद वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
किसानों के 72 करोड़ रुपये बकाया
किसानों का कहना है कि उनका शूगर मिल फगवाड़ा पर करीब 72 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया है। हाल ही में किसानों की मुख्यमंत्री भगवंत मान और कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के साथ भी मीटिंग हुई थी। इसमें किसानों की ज्यादातर मांगों को मान लिया गया था, लेकिन फगवाड़ा शूगर मिल की तरफ से पेंडिंग राशि को अदा न करने को लेकर किसानों में अब भी रोष है।
इसे भी पढ़ें: नगर निगम मुख्यालय के सामने 30 लाख की ‘वसूली’!
फगवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए फगवाड़ा में आने वाले गाड़ियों को पीछे से ही डायवर्ट कर दिया है। डायवर्जन रूट प्लान के अनुसार लुधियाना-दिल्ली जाने वाले हैवी व्हीकल्स को मेहटां बाईपास चौक से मेहली बाईपास डायवर्ट किया गया है, वही लुधियाना-दिल्ली जाने वाले हल्के वाहनों को मेहटां बाईपास चौक से मेहली बाईपास तथा बसरा पैलेस से खोथरां रोड टू अर्बन एस्टेट डायवर्ट किया गया है।
जालंधर में पकड़ा गया फ्राड ट्रेवल एजैंट, जमकर हुई छित्तरपरेड
https://youtu.be/H9iklNZ76xw