डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Punjab News : विद्यार्थियों को बेहतर प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के उदेश्य से आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) की तरफ से चलाये जा रहे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में अब प्रदेश की आईटीआईज (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) के विद्यार्थी भी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्वेंशन एंड इन्क्यूबेशन (CIIIT) के नाम से संचालित यह इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी की तरफ से टाटा टेक्नोलॉजी से मिलकर चलाये जा रहे हैं। यह सेंटर सुल्तानपुर लोधी एवं यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस से संचालित हैं। यहां ट्रेनिंग ले रहे स्टूडेंट्स से फीडबैक लेने एवं उनकी जरूरतों को पूरा करने के उदेश्य से यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने सी.आई.आई.आई.टी सुल्तानपुर लोधी कैम्पस का विशेष दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कैम्पस में पौधरोपण भी किया।
इसे भी पढ़ें: नगर निगम मुख्यालय के सामने 30 लाख की ‘वसूली’!
रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा की सफलता पूर्ण तौर पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर निर्भर करती है। यूनिवर्सिटी के कुलपति राहुल भंडारी आई.ए.एस के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दे रही है तथा सी.आई.आई.आई.टी के दोनों सेंटर बेहतर प्रैक्टिकल करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया की यहाँ पढ़ रहे स्टूडेंट्स की हर सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी मिलकर बेहतर काम कर रही है, जो कि सम्पूर्ण तौर पर स्टूडेंट्स की फीडबैक पर ही निर्भर है। रजिस्ट्रार डा. एस.के मिश्रा ने कैम्पस में पौधरोपण भी किया। इस इस मौके पर कैम्पस कोऑर्डिनेटर डा. जुझार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार जोगिन्दर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
जालंधर में पकड़ा गया फ्राड ट्रेवल एजैंट, जमकर हुई छित्तरपरेड
https://youtu.be/H9iklNZ76xw