Jalandhar News: प्लाजा होटल में 200 अवैध दुकानें बनवाने के एवज में दो नेताओं को गिफ्ट में मिली लाखों रुपए की दुकान, निगम अधिकारियों ने भी एक दुकान और 30 लाख रुपए कैश झटके

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में प्लाजा होटल को तोड़कर अवैध रूप से कॉमर्शियल इमारत बनवाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि रिहाइशी नक्शे पर तीन मंजिला कामर्शियल इमारत बनवाने के पीछे कांग्रेस के दो नेता और तीन अधिकारी संलिप्त हैं। सूत्र बता रहे हैं कि करीब 200 दुकानें अवैध रूप से बनवाने के एवज में दो कांग्रेसी नेताओं ने गिफ्ट में दुकानें हासिल की है, निगम अधिकारी ने भी अपने एक रिश्तेदार को दुकान गिफ्ट में दिलवाई है।

दिलखुशा मार्केट के साथ लगते प्लाजा होटल को तोड़कर पूरी तरह से कामर्शिल मार्केट बनाई जा रही है। जबकि इसका नक्शा रिहाइसी पास करवाया गया है। पिछले कई महीने से यहां निर्माण काम चल रहा है। जिसे रुकवाने के लिए एटीपी रहे राजिंदर शर्मा और इंस्पैक्टर दिनेश जोशी ने कई बार प्लाजा होटल गए, लेकिन अवैध कामर्शियल इमारत का निर्माण आज तक नहीं रुका।

अधिकारी ने भी अपने रिश्तेदार को दुकान गिफ्ट में दिलवाई

सूत्र बता रहे हैं कि अवैध रूप से कामर्शियल इमारत में 200 दुकानें बनाने के एवज में दो कांग्रेसी नेताओं को दुकानें गिफ्ट में दी गई हैं। नगर निगम में तब तैनात रहे एक अधिकारी ने भी अपने रिश्तेदार को दुकान गिफ्ट में दिलवाई है। कहा जा रहा है कि इन दुकानों की कीमत लाखों रुपए में हैं। तीन दुकानों के साथ साथ निचले स्तर पर बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को करीब 30 लाख रुपए भी घूस के रूप में खिलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्लाजा होटल के मालिक ने खंडहर हो चुकी बिल्डिंग बेच दिया। इसे खरीदने वाले शख्स ने नगर निगम से 4 मरले में घर बनवाने का नक्शा पास करवाया। इस 4 मरले घर के पास नक्शे पर कई मरले एरिया में चार मंजिला कामर्शियल इमारत खड़ी की जा रही है। इसमें करीब 200 दुकानें बन रही हैं।

इसे भी पढ़ें: नगर निगम मुख्यालय के सामने 30 लाख की ‘वसूली’!

बिल्डिंग ब्रांच के एक अन्य अधिकारी बताते हैं कि अगर ये सीएलयू के नियम के अनुसार होता तो नगर निगम के खजाने में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जमा होती है। एक तरह से 2 करोड़ रुपए का नगर निगम को नुकसान हो रहा है। प्लाजा होटल को गिराकर नए सिरे से कामर्शिल इमारत में बन रही 200 दुकानों को सौदा भी हो गया है। ये दुकाने दिलकुशा मार्केट के कई दवा व्यापारियों ने खरीदने के लिए बयाना भी कर दिया है।

जालंधर में रिश्वतखोरी, अवैध कामर्शियल इमारतों से वसूली, देखें

https://youtu.be/HUtluS3r-Ls















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *