Punjab News: फसलों और नस्लों को बचाने के लिए भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार द्वारा फसलों और नस्लों को बचाने के लिए अहम फ़ैसला लेते हुए लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक कीटनाशक राज्य में ना बिकने देने सम्बन्धी सख़्त फ़ैसला लिया है। पंजाब सिविल सचिवालय में कीटनाशक कंपनियों के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने साफ़ तौर पर कह दिया कि किसी को भी राज्य के लोगों की सेहत और पर्यावरण के साथ खीलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

कृषि मंत्री ने बताया कि उन्होंने पहले ही विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा तय मापदण्डों के अनुसार ही कीटनाशक बेचने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने साथ ही चेतावनी जारी की कि तय मापदण्डों का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ भगवंत मान सरकार द्वारा सख्ती बरती जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जालंधर में फगवाड़ा गेट में Chadha Mobile House पर छापेमारी, देखें LIVE

कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों के ढीले रवैये के कारण राज्य में ज़हरीले कीटनाशक और दवाएँ बिकती रहीं, जिस कारण राज्य की फसलें, मिट्टी, हवा, पानी और लोगों की सेहत पर बहुत बुरे प्रभाव पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ तक कि हमारी मिट्टी और पानी भी दूषित हो गए हैं और लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों ने जकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने नकली कीटनाशक और दवाएँ बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाज़ार में ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी सख़्त आदेश जारी किए हैं कि वह नकली दवाएँ और कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध पूरी सतर्कता बरतने और सख़्त कार्यवाही करें।

रक्षा बंधन कब है? 11 को या फिर 12 अगस्त को बांधी जाएगी राखी, देखें

https://youtu.be/1NZETj5xF1E















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *