Raju Srivastav Heart Attack: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट, AIIMS के ICU में भर्ती

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। Raju Srivastav Heart Attack: देश के फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया है। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से राजू को दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है। उनके भाई और पीआरओ ने कॉमेडियन को कार्डियक अरेस्ट पड़ने की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स के मुताबिक, राजू की सेहत स्थिर बनी हुई है। वे फिलहाल आईसीयू में हैं।

इसे भी पढ़ें: जालंधर में फगवाड़ा गेट में Chadha Mobile House पर छापेमारी, देखें LIVE

राजू के पीआरओ अजीत का कहना है कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में थे। सुबह जिम करने गए, जिम करते करते उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 साल है और वह बेहतर फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। कई मामलों में देखा गया है कि जिम में एक्सरसाइज के दौरान लोगों को हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट जैसी कंडीशन आ जाती है।

जिम का हार्ट अटैक से कनेक्शन?

डाक्टरों के मुताबिक सभी लोगों को जिम जॉइन करने से पहले कार्डियक कंसल्टेंट जरूर करना चाहिए। खासतौर से जिन लोगों की उम्र 30 या 40 साल से ज्यादा है, उन्हें वेट लिफ्टिंग, कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, ट्रेडमिल करने से पहले कार्डियोलॉजिस्ट से जरूर मिलना चाहिए। कई बार जिम की वजह से हमारे हार्ट की ईसीजी में बदलाव आते हैं, लेकिन लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा करने से हार्ट अटैक आ जाता है।

सप्लीमेंट लेने से बढ़ता है खतरा

कम समय में बढ़िया बॉडी बनाने के चक्कर में तमाम युवा सप्लीमेंट लेकर जिम करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। सप्लीमेंट लेने के बाद जिम करने से हार्ट बीट अबनॉर्मल हो जाती है। इससे सडन कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। जल्दी से बॉडी बनाने के लिए घंटों जिम में बिताना भी सही नहीं होता। एक्सरसाइज एक लिमिट में करनी चाहिए। जिम भी क्वालिफाइड ट्रेनर के अंडर करनी चाहिए, ताकि परेशानियों से बचा जा सके।

रक्षा बंधन कब है? 11 को या फिर 12 अगस्त को बांधी जाएगी राखी, देखें

https://youtu.be/1NZETj5xF1E










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *