डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर नार्थ हलके के विधायक बावा हैनरी और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के करीबी कांग्रेसी कौंसलर निर्मल सिंह निम्मा वासी बलदेव नगर, अकाली नेता एचएस वालिया वासी जालंधर कुंज, प्रॉपर्टी डीलर सतपाल शर्मा वासी पृथ्वी नगर, यूकां नेता सूरज लाहौरिया, बलदेव सिंह और किसान सुरिंदर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 447, 427 व 380 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने में इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस के मुताबिक गांव कोटला के रहने वाले हरविंदर सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके दादा सरवन सिंह ने वर्ष 1962 में गांव कोटला में ही 26 कनाल जमीन इकरारनामा करके खरीदी थी।
शिकायत कर्ता के अनुसार उसके दादा जमीन पर ही खेती करते रहे और बाद में पिता ने खेती करनी शुरू कर दी। काफी समय पहले उसके पिता ने ताया सुरिंदर सिंह व बुआ के साथ मिलकर जमीन अपने नाम करवाने के लिए अदालत में केस किया था।
भाई को रस्सियों से बांध दिया
साल 2015 में पिता की मौत के बाद उसने जमीन पर खेती करनी शुरू कर दी। हरविंदर सिंह ने बताया कि मौत से पहले पिता बीमार थे और कोर्ट नहीं जा सकते थे। इस कारण अदालत ने ताया सुरिंदर सिंह व उसकी बुआ के नाम 26 कनालों में 13 कनाल जमीन की डिग्री दी थी। बाकी 13 कनाल जमीन सरकारी घोषित की गई थी।
हाईकोर्ट की शरण ली तो अदालती आदेश आया तो उसका ही जमीन पर कब्जा था। हाईकोर्ट में तारीख अक्टूबर 2022 है। उसने आरोप लगाए कि 7 अगस्त को जब वह कहीं बाहर गया हुआ था तो उसका छोटा भाई मोटर पर था। इस बीच नकाबपोश लोग एक्टिवा पर आए और भाई को रस्सियों से बांध दिया। बाद में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों पर 7-8 लोगों ने उसकी बीजी हुई फसल तबाह कर दी।
इसे भी पढ़ें: नगर निगम मुख्यालय के सामने 30 लाख की ‘वसूली’!
इसके बाद वहां से 8 सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी चोरी कर ले गए। उसका कहना है कि उसके भाई ने देखा कि तेजधार हथियारों से उसके ताया सुरिंदर कोटला, पार्षद निर्मल निम्मा निवासी बलदेव नगर, सतपाल शर्मा निवासी पृथ्वी नगर और अकाली नेता एचएस वालिया खड़े थे, जिन्होंने मारपीट की और वहां से चले गए।
प्रधानमंत्री मोदी के पास कितना पैसा है, वीडियो देख कर चौंक जाएंगे आप
https://youtu.be/BpJz0DxXGtg