डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कांग्रेस सरकार में जालंधर नगर निगम के कमिश्नर रहे करणेश शर्मा के कृपापात्र बने रहे राजिंदर शर्मा का जलवा फिर से कायम हो गया है। ये वही राजिंदर शर्मा हैं, जिन्हें कांग्रेस सरकार के शुरूआती दिनों में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने सस्पैंड कर दिया था। किसी तरह बहाल हुए तो इन्हें ATP से डिमोट कर इंस्पैक्टर बना दिया गया।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद करणेश शर्मा का तबादला कर दिया गया। दीपशिखा शर्मा जब कमिश्नर बन कर नगर निगम जालंधर आई तो उन्होंने इस गड़बड़ी का पकड़ा और राजिंदर शर्मा से बिल्डिंग ब्रांच का न केवल फील्ड का काम छीन लिया गया, बल्कि उन्हें फिर से इंस्पैक्टर बनाकर दफ्तरी काम सौंपा गया।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में फगवाड़ा गेट में Chadha Mobile House पर छापेमारी
इस दौरान सरकार ने नगर निगमों में व्यापक स्तर फेरबदल किया। इसमें इंस्पैक्टर से लेकर एटीपी, ड्राफ्ट्समैन और एमटीपी को बदल दिया गया, लेकिन पिछले कई साल से जालंधर नगर निगम में काबिज राजिंदर शर्मा का तबादला नहीं हुआ। हैरानी की बात तो यह है कि जिस राजिंदर शर्मा से दो महीने पहले फील्ड का काम छीनकर इंस्पैक्टर बनाकर दफ्तरी काम लिया जा रहा था, उसे सहायक कमिश्रर राजेश खोखर ने फिर से एटीपी बना दिया।
नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से बने प्रगति होटल पर आखिर अभी तक कार्ऱवाई क्यों नहीं की गई। यह इलाका भी एटीपी रहे राजिंदर शर्मा के अंदर आता था। एटीपी राजिंदर शर्मा के इलाके में आते फगवाड़ा गेट मार्केट में एक के बाद एक कई कामर्शियल इमारत बन रही है, लेकिन कोई कार्ऱवाई नहीं हो रही है।
जिस जगह प्रगति होटल बना है, उसका नक्शा एक घर का पास है, फिर एटीपी रहे राजिंदर शर्मा ने कार्ऱवाई क्यों नहीं की? क्या सहायक कमिश्नर राजेश खोखर प्रगति होटल को सील कर सकेंगे? या फिर अवैध रूप से होटल बनवाने वाले एटीपी राजिंदर शर्मा पर कार्ऱवाई कर सकेंगे?
तहसील में तिरंगा झंडा खरीदोगे तभी होगी संपत्तियों की रजिस्ट्री, देखें
https://youtu.be/Pb9N7lwrqX4







