Punjab News: अमृतसर और जालंधर विकास प्राधिकरण द्वारा अगस्त में की जाएगी प्रमुख संपत्तियों की ई-नीलामी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़: Punjab News: अमृतसर विकास प्राधिकरण (ए.डी.ए.) और जालंधर विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.) के अधिकार क्षेत्र में स्थित शहरी संपत्तियां लोगों की खरीद के लिए उपलब्ध होंगी, क्योंकि इन प्राधिकरणों द्वारा इस महीने से इन संपत्तियों की ई-नीलामी शुरू की जा रही है।

आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता के अनुसार ई-नीलामी वाली संपत्तियों में रिहायशी प्लॉट, एस.सी.ओ., दुकानें, बूथ आदि के साथ-साथ अमृतसर, जालंधर, बटाला, गुरदासपुर, कपूरथला और फगवाड़ा के प्रमुख क्षेत्रों में स्थित बड़े स्थानों जैसे स्कूल और ग्रुप हाउसिंग जैसी महंगे भाव की संपत्तियां भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: विधायक रमन अरोड़ा का ‘नायक’ अवतार

जालंधर विकास प्राधिकरण द्वारा रिहायशी प्लॉटों, वाणिज्यिक साईटों जैसे एस.सी.ओ, बूथ, एस.सी.एस, दो मंजिला दुकानें, एस.सी.एफ. के अलावा कपूरथला रोड, जालंधर पर स्थित 919.74 वर्ग मीटर क्षेत्र और 11.73 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली जगह, अर्बन एस्टेट सुल्तानपुर लोधी में 3398.84 वर्ग मीटर और 2.20 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली स्कूल की जगह, छोटी बरादरी, भाग-2 जालंधर में स्थित 12017.33 वर्ग मीटर क्षेत्र और 97.75 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली ग्रुप हाउसिंग जगह की ई-नीलामी की जाएगी।

जालंधर विकास प्राधिकरण द्वारा इन संपत्तियों की ई-नीलामी 15 अगस्त, 2022 को सुबह 9:00 बजे शुरू की जाएगी, जो 26 अगस्त, 2022 को बाद दोपहर 03:00 बजे समाप्त होगी। इसी तरह अमृतसर विकास प्राधिकरण द्वारा अमृतसर, बटाला और गुरदासपुर में स्थित रिहायशी प्लॉटों और एस.सी.ओज की नीलामी की जा रही है। इन संपत्तियों के लिए ई-नीलामी 22 अगस्त, 2022 को सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और 2 सितम्बर, 2022 को बाद दोपहर 03:00 बजे समाप्त होगी।

इसे भी पढ़ें: सूफी सिंगर ज्योति नूरां ने पति को नशेड़ी बताकर मांगा था तलाक, अब बोली- ‘मेरा पति, मेरा देवता है

प्रवक्ता ने बताया कि नीलामी वाले स्थानों का कब्ज़ा आवंटन पत्र जारी होने के 90 दिनों के अंदर-अंदर सफल बोलीदाताओं को सौंप दिया जाएगा। साईटों का कब्ज़ा जल्द सौंपने से आवंटी जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने के साथ-साथ साईट को रिहायशी या वाणिज्यिक मंतव्य के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षित मूल्य, पर्यावरण, जगह का प्लान, भुगतान और अन्य नियम एवं शर्तों समेत संपत्तियों से सम्बन्धित अन्य विवरण नीलामी पोर्टल www.puda.e-auctions.in पर अपलोड किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक बोलीदाताओं को नीलामी पोर्टल पर साईन-अप करके यूजऱ आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा। बोलीदाताओं को नैट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के द्वारा पात्रता शुल्क जमा करवानी होगी, जो वापसी योग्य/एडजस्टेबल होगी।

जालंधर का रिएल हीरो, MLA रमन अरोड़ा ने करप्शन पर किया वार

https://youtu.be/VMGI4M07n_I















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *