Jalandhar News: भाजपा नेता और पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र ने पीएम उज्जवला योजना के तहत 200 परिवारों को मुहैया करवाया गैस सिलेंडर और चूल्हा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भाजपा नेता और पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र ने आज जालंधर के बूटा मंडी में जरूरमंद परिवारों को 200 गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे का वितरण किया। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।

भाजपा नेता और पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले नागरिकों को प्रदान किया जाता है।

बड़ी संख्या में महिलाओं को फायदा

अविनाश चंद्र ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब तक बड़ी संख्या में महिलाओं को फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस राशि से लाभार्थी गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकता है। इसी के साथ इस योजना के अंतर्गत चूल्हा खरीदने के लिए तथा पहली बार एलपीजी सिलेंडर भरने में आने वाले खर्च को मुहैया करवाया जाता है।

अविनाश चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वे धन्यवादी है। उज्जवला योजना के तहत उन्हें मौका मिला कि 200 परिवारों के घर में गैस चूल्हा और सिलैंडर का वितरण करें। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश भर में महिलाओं को बड़ा लाभ मिल रहा है।

भाजपा नेता अविनाश चंद्र ने 200 परिवारों को मुहैया करवाए गैस सिलैंडर

https://www.youtube.com/watch?v=l6RSliY37qw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *