Manish Sisodia CBI Searches: डिप्टी CM मनीष सिसौदिया समेत अफसरों और शराब ठेकेदारों के खिलाफ FIR दर्ज

Daily Samvad
4 Min Read
manish-sisoudia

नई दिल्ली/चंडीगढ़। Manish Sisodia CBI Searches: आबकारी घोटाले (Excise Scam) में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने दो दिन पहले ही एफआईआर दर्ज की थी। इस FIR में कुछ शराब कंपनियों के नाम भी शामिल हैं। FIR की कॉपी में 16वें नंबर पर अनॉन पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन का जिक्र है। यानी जांच एजेंसी आगे कुछ और लोगों के नाम भी FIR में जोड़ सकती है।

सीबीआई (CBI) ने FIR में तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियों को नामजद किया है। बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों के 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट कुलविंदर सिंह पर गिरी गाज

जांच एजेंसी सुबह 8.30 बजे ही सिसोदिया के घर पहुंच गई थी। तब से सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) में तलाशी जारी है। अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। AAP ने कहा कि यह कार्रवाई केजरीवाल को रोकने के लिए की गई है।

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा- CBI ने अरविंद केजरीवाल के यहां छापा मारा, केवल चार मफलर मिले थे और मनीष सिसोदिया के घर में उन्हें केवल पेंसिल, नोटबुक और ज्योमेट्री बॉक्स मिलेंगे। BJP नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि विदेशी अखबारों में छपा फोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल का नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूल का है। इसके पहले भाजपा ने यह भी आरोप लगाया था कि पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल और शराब माफिया में डील हुई थी।

एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा। शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं।

पंजाब चुनाव से पहले डील हुई-भाजपा

भाजपा ने आरोप लगाया कि शराब लाइसेंसधारियों का कमीशन बढ़ा दिया। शराब कंपनियों के 144 करोड़ माफ कर दिए। ड्राई डे कम कर दिए। पंजाब चुनाव से पहले शराब माफियाओं और केजरीवाल की डील हुई थी कि फायदा पहुंचाओगे तो पंजाब चुनाव में मदद करेंगे। पहले रेवन्यू 6 हजार करोड़ रुपया था, वो 5 हजार करोड़ से कम हो गया। दुकानें ढाई सौ से बढ़ाकर 800 से ज्यादा कर दी गईं।

यह पहली रेड नहीं, अभी बहुत अड़चनें आएंगी – केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- देश 75 सालों की आजादी के बाद भी इतना पिछड़ा क्यों है? अगर हमने इन्हीं पार्टियों और नेताओं के भरोसे देश को छोड़ा तो अगले 75 साल तक भी ऐसे ही पिछड़े रहेंगे। ये पहली रेड नहीं है, मनीष पर पिछले 7 साल में कई छापे मारे गए। पहले भी कुछ नहीं बिगड़ा, आगे भी नहीं बिगड़ने वाला।

उन्होंने कहा कि अड़चनें आएंगी, लेकिन हमारा काम नहीं रुकेगा। आज मैं एक नंबर जारी कर रहा हूं- 9510001000 जो लोग इस मिशन में जुड़ना चाहते हैं, जो देश को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र देखना चाहते हैं, वे इस नंबर का उपयोग करें। प्रचार करें। हमें 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है।

डिप्टी सीएम के घर CBI का छापा, AAP के कई वर्कर हिरासत में, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=berUWFAr8aA&t=5s















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *