डेली संवाद, नई दिल्ली। Fake Passport and Visa: दिल्ली पुलिस की IGI इकाई ने अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड जाकिर सहित कुल 5 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: दागी अफसरों के लिए ‘पनाहगार’ बना एसएस सर्विस प्रोवाइडर
IGI एयरपोर्ट दिल्ली की डीसीपी तनु शर्मा के मुकाबिक पकड़े गए पांचों लोग अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट चलाते थे। इनके पास से 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें बरामद हुईं हैं। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है कि इनके तार कहां जुड़े हैं।
विज्ञापन
है पैग जहां की रीत सदा… VIRAL VIDEO में गजब की मस्ती है
https://youtu.be/yhVQGdkSWKo