Delhi Excise Policy Scam: डिप्टी CM मनीष सिसौदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, देश छोड़ने पर CBI ने लगाई रोक

Daily Samvad
3 Min Read
manish-sisoudia

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली में शराब घोटाले मामले में सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (Look out circular) जारी किया है। सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है।

सीबीआई द्वारा सर्कुलर जारी किए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है। उसके साथ ही उन्होंने लिखा कि माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

ये भी पढ़ें: दागी अफसरों के लिए ‘पनाहगार’ बना एसएस सर्विस प्रोवाइडर

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बड़े कामों पर ब्रेक लगाना चाहती है, इसीलिए हो सकता है कि 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए।

इस बीच सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। ये लुकआउट सर्कुलर सिसोदिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अब ये लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे अगर इन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।

सीबीआई ने इन 15 लोगों के खिलाफ दर्ज की है FIR

सीबीआई ने मामले में शनिवार को पूछताछ शुरू की और तीन आरोपियों के बयान दर्ज किए। सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया सहित 15 लोगों के नाम हैं। इनमें से तीन आरोपियों को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया और उनके बयान दर्ज किए गए।

  1. मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली
  2. आर्व गोपी कृष्ण, तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर
  3. आनंद तिवारी, एक्साइज डिप्टी कमिश्नर
  4. पंकज भटनागर, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर
  5. विजय नैयर, CEO, एंटरटेनमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, मुंबई
  6. मनोज राय, पूर्व कर्मचारी, पेर्नोड रेकोर्ड
  7. अमनदीप ढाल, डायरेक्टर, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, महारानी बाग
  8. समीर महेंद्रु, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडोस्प्रिट ग्रुप, जोरबाग
  9. अमित अरोड़ा, बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, डिफेंस कॉलोनी
  10. बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड
  11. दिनेश अरोड़ा, गुजरावाला टाउन, दिल्ली
  12. महादेव लिकर, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया
  13. सनी मारवाह, महादेव लिकर
  14. अरुण रामचंद्र पिल्लई, बंगलुरु, कर्नाटक
  15. अर्जुन पांडेय, गुरुग्राम फेस-3, डीएलएफ

CBI रेड के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया का बड़ा खुलासा, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=5ESVgRN-Z7A















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *