डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर। Jalore Incident: जालोर जिले के सायला थाना इलाके में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत (Child death) मामले को लेकर विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा ने कहा है कि जालोर में जिस सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र का देहांत हुआ है वह विद्यालय विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय नहीं है।
विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर यह प्रचारित किया जा रहा है कि जालोर के जिस स्कूल में यह घटना घटी है, वह आरएसएस (RSS) द्वारा संचालित किया जा रहा है, ये सरासर भ्रामक और झूठा है। विजय नड्डा ने कहा कि जालोर का यह स्कूल RSS द्वारा संचालित नहीं किया जा रहा है, वह स्कूल किसी का निजी स्कूल है।
आपको बता दें कि राजस्थान के जालोर में टीचर की पिटाई के बाद एक छात्र की मौत हो गई, जिससे राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है। माहौल ना बिगड़ने पाए इसलिये पूरे जालोर जिले में इंटरनेट बंद (Internet shut down) रखा गया था। राजस्थान सरकार की ओर से मृतक बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की गई है।
CBI रेड के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया का बड़ा खुलासा, देखें
https://youtu.be/5ESVgRN-Z7A