डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Smart City Scam: जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा है कि जालंधर स्मार्ट सिटी के 1000 करोड़ रुपए के कामों में हुई धांधली की विजीलैंस ही नहीं, सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के हर पन्ने पर घोटाला है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं इस घोटाले पर बोलना चाहा, कांग्रेस हाईकमान ने मुझे चुप करवा दिया।
कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे बेबश बना दिया था। स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में विधायक, सांसद और मेयर डायरेक्टर और मैंबर के रूप में काम कर रहे थे। कई बार सांसद, विधायक और मेयर से उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को भी मैंबर के रूप में जोड़ा जाए, लेकिन सांसद और विधायक ने एक न सुनी।
ये भी पढ़ें: गुरुओं और शहीदों के नाम पर स्मार्ट सिटी के अफसरों ने किया बड़ा घोटाला
डिप्टी मेयर बंटी के मुताबिक वे मैंबर के रूप में जुड़कर इस घोटाले और घपले को रोकना चाहते थे, जिससे उन्हें इस प्रोजैक्ट में मैंबर ही नहीं बनाया गया। अब 1000 करोड़ रुपए के काम में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। इसमें अकेले अधिकारी ही नहीं, कई लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके खिलाफ सीबीआई की जांच होनी चाहिए।
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा कि 120 फुटी रोड वाकई कुछ नेताओं के लिए दुधारू गाय बन गई है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में 120 फुटी रोड को खोदकर स्टार्म सीवरेज पाइप डालने का काम किया गया था, इसमें बड़े स्तर पर धांधली की गई है। इसके लिए कई बार सांसद से लेकर सभी से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टे पार्टी हाईकमान ने उन्हें चुप रहने को विवश किया।
120 फुटी रोड को खोदो तो घोटाला ही निकलेगा
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा कि 120 फुटी रोड को खुदवा कर अगर पाइपों की जांच हो जाए, तो सारा घोटाला बाहर निकल आएगा। उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ रुपए से हुए काम की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करूंगा।
हिमाचल, उत्तराखंड और जेएंडके में बाढ़ और बारिश से भारी तबाही, देखें
https://youtu.be/KANN4rAgyt0