Big Allegations Against BJP: AAP के 4 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का मिला ऑफर, पढ़ें बड़ा खुलासा

Daily Samvad
6 Min Read

नई दिल्ली। Big Allegations Against BJP: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि भाजपा ने उनके विधायकों को खरीदने और डराकर तोड़ने की कोशिश की है। आप के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दिल्ली के चार विधायकों के साथ यह दावा किया। विधायक सोमनाथ भारती, संजीव झा, कुलदीप और अजय दत्त ने आरोप लगाए कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपए का लालच दिया गया और इनकार करने पर सिसोदिया की तरह फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला, ठेकेदार को हर महीने 60 लाख का फायदा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो प्रयास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया गया वह दिल्ली के विधायकों को पर शुरू हो गया है। दिल्ली के विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पैसे का ऑफर करके, डराकर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, दिल्ली की सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है।

इन्हें कहा जाता है कि 20 करोड़ का ऑफर है ले लो नहीं तो मनीष सिसोदिया की तरह तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाएंगे। जो प्रयोग शिंदे पर सफल हुआ वह सिसोदिया पर फेल हो गया। संजय सिंह ने इसके बाद चारों विधायकों को एक-एक करके माइक धमाया, जिन्होंने इन आरोपों को दोहराया।

मुझे 25 करोड़ तक का ऑफर – सोमनाथ भारती

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने दावा किया कि भाजपा एक राष्ट्रीय स्तर के नेता और उनके जानकार ने उनसे संपर्क किया। भारती ने कहा, ”उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे हो जाओ या फिर सिसोदिया जी की तरह सीबीआई और ईडी का फर्जी मुकदमा करेंगे। कहते हैं कि 20 करोड़ आपके लिए तैयार है। जब चाहोगे पहुंच जाएगा और विधायकों को लेकर आए तो आपका रेट 25 का बाकियों का 20 करोड़ का।

ये भी पढ़ें: गुरुओं और शहीदों के नाम पर स्मार्ट सिटी के अफसरों ने किया घोटाला

जब मैंने कहा कि मनीष जी का तो केस झूठा है तो कहते हैं कि हमें भी पता है फर्जी है। लेकिन ऊपर के नेताओं ने फैसला किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार गिरानी है, वह तो कुछ करेंगे। हमारे साथ 20-25 नेता पहले से संपर्क में हैं। बीजेपी नेताओं को ड्यूटी मिली है कि लालच या धमकाकर लेकर आओ। जब मैंने हां नहीं कहा तो उन्होंने कहा देख लो बीजेपी के नेता अब क्या करते हैं आपके साथ, इसकी जिम्मेदारी आपकी।”

भाजपा में आ जाओ, 20 करोड़ मिलेग- संजीव झा

बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा, ”मेरे पास एक पूर्व विधायक आए थे जो निजी तौर पर मुझे जानते हैं, उन्होंने मुझे कहा कि झा साहब अब आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। तो मैं आपके लिए ऊपर से एक ऑफर लेकर आया हूं। यदि आप पार्टी छोड़ते हैं तो आपको 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, चूंकि आप पुराने विधायक हैं, यदि आप बाकी विधायक तोड़कर लाते हैं तो आपको 25 करोड़ दिए जाएंगे। जब हमने मना करने की बात कही तो कहा कि उदाहरण आपके सामने है, जैसा सिसोदिया के साथ हुआ वही एक-एक विधायक के साथ होगा। सभी को फर्जी केस में फंसाया जाएगा।”

मुझे BJP ने 25 करोड़ का आफर दिया- कुलदीप

विधायक कुलदीप ने कहा, ”भाजपा के पश्चिमी दिल्ली के बड़े नेता हैं, जो मेरे जानकार भी हैं, मुझसे संपर्क किया और कहा कि अब तो आम आदमी पार्टी दिल्ली से खत्म होने वाली है। हमारी भी इस मुहिम में ड्यूटी लगाई गई है। आपके पास आया हूं, आप भी भाजपा में शामिल हों, यदि आप शामिल होते हैं तो 20 करोड़ दिए जाएंगे, आपके संपर्क में जो साथी हैं उन्हें भी लाते हैं तो उनको 20-20 करोड़ और आपको 25 करोड़ दिए जाएंगे।”

AAP छोड़ने के लिए 20 करोड़ का आफर- अजय दत्त

आप विधायक अजय दत्त ने कहा, ”मेरे एक पुराने जानकार हैं, जो दूसरे राज्य से हैं और पूर्व में सांसद रहे हैं। उन्होंने मुझसे संपर्क किया और कहा कि दिल्ली की सरकार गिरने वाली है। आप आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ जाओ। मैंने पूछा कि क्यों गिरने वाली है तो उन्होंने कहा कि बहुत सारे विधायक उनके संपर्क में है। उन्होंने कहा कि यदि आप हमारे साथ आते हो तो 20 करोड़ का ऑफर है। नहीं आए तो मनीष सिसोदिया की तरह फंसा देंगे। मैंने कहा कि हम बिकने वाले लोग हैं नहीं।”

करप्शन केस में 2 पूर्व मंत्री गिरफ्तार, पूर्व CM चन्नी समेत 4 पूर्व मंत्री रडार पर

https://youtu.be/I6MCuK-Z6Iw

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन गिरफ़्तार War Against Drugs: 15.9 किलोग्राम हेरोइन, 25.52 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 101 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री ने किसानों से बैंकों में खाते खुलवाने की अपील Punjab News: गांवों के विकास और लोगों की शिकायतों के समाधान में सहायक साबित हो रही लोक मिलणियां-मुख्... Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस द्वारा पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त डॉ. रतन सिंह जग्गी के निधन पर गहरा ... Punjab News: मान सरकार द्वारा 119.6 करोड़ रुपये की लागत से पटियाला-सरहिंद सड़क को चारमार्गी बनाने का क... Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा रिश्वत लेता सुपरिंटेंडेंट काबू Holiday News: पंजाब के इस जिले में छुट्टियां की घोषणा, जाने कब से कब तक? Jalandhar News: कैंट बोर्ड गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्राओं को सम्मानित करने... Jalandhar News: भाजपा पंजाब अध्यक्ष SC मोर्चा SR लाधर का जालंधर आगमन