Punjab News: पंजाब में ‘मेरा शहर-मेरा मान’ मुहिम शुरू, मंत्री डा. इंदरबीर निज्जर ने की मुहिम का आगाज

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने आज ‘मेरा शहर-मेरा मान’ मुहिम की शुरुआत की। यह मुहिम राज्य के 12 नगर निगमों और क्लास-1 यू.एल.बीज को साफ़-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए शुरू की गई है। डॉ. निज्जर ने एस.ए.एस. नगर में एक प्रोग्राम के दौरान इस मुहिम की शुरुआत की, जिसके उपरांत उन्होंने सीवरेज, सड़कों और पार्कों की सफ़ाई का जायज़ा लिया।

डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि ‘मेरा शहर-मेरा मान’ मुहिम का उद्देश्य सफ़ाई को जीवन का जऱीया बनाकर हमारे शहरों को साफ़-सुथरा और हरा-भरा बनाना है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के अलग-अलग पहलुओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ राज्य के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

ये भी पढ़ें: प्रगति होटल अवैध है, न नक्शा, न फायर सैफ्टी

डॉ. निज्जर ने कहा कि किसी भी मुहिम को सफल बनाने के लिए भाईचारे की शमूलियत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत हर शुक्रवार को एक या दो वार्डों में हरेक यू.एल.बी. के सभी हितधारकों को शामिल करके अलग-अलग गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों को अमल में लाने के लिए निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार अधिकारियों द्वारा उनके वार्डों का दौरा किया जायेगा, जिससे इस मुहिम के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों को पूरा करने के लिए निर्धारित किए गए दिन ज़रुरी उपकरणों के साथ अपेक्षित मैनपावर उपलब्ध हो।

इसे भी पढ़ें: जालंधर में करप्शन देखना है तो प्रगति होटल देख लीजिए

डॉ. निज्जर ने बताया कि ‘मेरा शहर-मेरा मान’ को कम्युनिटी आधारित मुहिम बनाने के लिए वार्डों के लोग, कम्युनिटी नेताओं, धार्मिक नेताओं, एन.जी.ओ./सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और स्थानीय राजनीतिक नेताओं को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि यू.एल.बीज को वार्ड कमेटियों/मोहल्ला समितियों के गठन को भी प्रोत्साहित करना चाहिए, जो अपने वार्डों/मोहल्लों की प्रभावशाली सफ़ाई नियमित रूप से सुनिश्चित बनाई जा सके।

जानिए कहां से आई हीरो साइकिल, कौन हैं इसके असली HERO

https://www.youtube.com/watch?v=NVMDNfpZWyM










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *