JEE Advanced Exam: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा संदेह के घेरे में, नोएडा के सेंटर में छात्रा की जगह किसी और से दिलवाया गया पेपर, छात्रा ने PM मोदी से मांगा इंसाफ

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। JEE Advanced Exam: देश भर में हो रही JEE Advanced की परीक्षा के बीच नोएडा में बड़ा मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित Ion Digital Zone C-30/7A के परीक्षा केंद्र में दिल्ली की छात्रा खुशी शर्मा को पेपर देने से मना कर दिया और उसे परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया। जबकि खुशी शर्मा को 7 अगस्त 2022 को घोषित नतीजे में नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) ने 99.07 स्कोर दे कर पास किया था, इसे आज जेई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी किया था।

एनटीए द्वारा ली जा रही ये परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है। दिल्ली की छात्रा खुशी शर्मा ने कहा है कि आज जब वह परीक्षा केंद्र Ion digital zone C-30/7a sec 62 Noida UP-201309 पर पहुंची तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि उसकी जगह किसी अन्य छात्र को उसका ही रोल नंबर जारी कर परीक्षा में बैठाया गया।

ये भी पढ़ें: मेयर से विजीलैंस ने डेढ़ घंटे की पूछताछ, घोटाले में पार्षद को नोटिस

खुशी शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र में पहले इंट्री करवाई गई, लेकिन बाद में परीक्षा केंद्र से यह कह कर बाहर निकाल दिया गया कि आप उतीर्ण नहीं है और आपका नंबर कम है। जबकि 7 अगस्त 2022 को घोषित नतीजे में नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने खुशी को 99.07 स्कोर दे कर उतीर्ण किया और छात्रा परीक्षा के अगले पड़ाव जो कि आज चल रहा है की तैयारी में जुट गयी।

खुशी के मुताबिक आज की परीक्षा के लिये रोल नंबर 2004362 भी इश्यू कर दिया गया। आज जब रोल नंबर और एडमिट कार्ड के साथ खुशी परीक्षा केंद्र पहुंची तो उसे परीक्षा नहीं देने दिया गया। खुशी शर्मा ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी चल रही है, जिससे उसकी जगह किसी और छात्र को परीक्षा दिलवाया जा रहा है। खुशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से वीडियो जारी कर गुजारिश की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाए।

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा संदेह के घेरे में, नोएडा के सेंटर में छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप

https://www.youtube.com/watch?v=yhvyFnZDuo4










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *