Jalandhar News: जालंधर के रेडिसन होटल में रुके थे CM मान और CM केजरीवाल, होटल ने जिला प्रशासन को भेजा 2.18 लाख का बिल

Daily Samvad
3 Min Read
Bhagwant-Mann-with-Arvind-kejriwal

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhgwant Mann) समेत आप नेताओं (AAP Leaders) के जालंधर के होटल रेडिसन में ठहरने के लिए जिला प्रशासन को 2.18 लाख रुपये का बिल मिला है। रेडिसन होटल द्वारा बिल जिला प्रशासन को भेजकर अदायगी की मांग की गई है।

दिल्ली औऱ पंजाब के दोनों मुख्यमंत्री 15 जून, 2022 को जालंधर से नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वाल्वो बस रवाना करने के लिए यहां आए थे। दोनों करीब तीन घंटे के लिए होटल में रुके थे। आरटीआई कार्यकर्ता जसपाल मान द्वारा हासिल की गई जानकारी के जवाब में जिला प्रशासन ने बताया है कि संबंधित होटल ने कुल 2.18 लाख रुपये का बिल भेजा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना

आऱटीआई में प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें 6 कमरों के लिए 1.37 लाख रुपये और 38 लंच बाक्स के लिए 80,712 रुपये शामिल हैं। बिल में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के अलावा दिल्ली आप नेताओं के प्रवास खर्च भी शामिल है। किसी राजनीतिक शख्सियत के बिल का भुगतान करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता है।

अरविंद केजरीवाल के कमरे व रूम सर्विस के लिए 17,788 रुपये और भगवंत मान के कमरे व रूम सर्विस के लिए 22,836 रुपये का बिल शामिल है। वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के लिए 15,460 रुपये, परवेश झा के लिए 22,416 रुपये, राम कुमार झा के लिए 50,902 रुपये और दिल्ली मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार के लिए 8,062 रुपये के खर्च का बिल में उल्लेख किया गया है।

डीसी बोले- बिल देखने के बाद कुछ कह पाएंगे

जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि आयोजन पर हुए खर्च की कोई अन्य जानकारी उपायुक्त कार्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। इस आयोजन के लिए कोई फंड जारी नहीं किया गया था। वहीं, डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि यह मामला और होटल द्वारा बिल भेजे जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। बिल देखने के बाद ही वह कुछ कह सकेंगे।

योगी राज में करप्शन हुआ नेस्तांबूद, 8 सेकंड में जमींदोज हुआ ट्वीन टावर

https://youtu.be/sYAu-Z-0rgk













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *