Jalandhar News: पंजाब में ED बड़ी कार्रवाई की तैयारी में, स्मार्ट सिटी जालंधर के घोटाले और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू मामले में हो सकता है बड़ा एक्शन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में ईडी (ED) बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। ईडी के कई अफसरों की टीम पंजाब के अलग-अलग शहरों में पहुंची है। सूत्र बता रहे हैं कि ईडी की टीम जालंधर में डेरा डाले हुई है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में शराब पालिसी के घोटाले में ईडी पंजाब के कुछ शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। तो दूसरी तरफ यह भी कहा जा रही है कि ईडी के शिकंजे में कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू समेत अन्य नेता आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना

जानकारी के मुताबिक ईडी की कई टीमें इस समय पंजाब के अलग-अलग शहरों में डेरा डाल चुकी है। इसमें जालंधर में भी एक टीम दिल्ली से पहुंची है। कहा जा रहा है कि जालंधर में ईडी दफ्तर के अधिकारियों की बजाए दिल्ली से ईडी अफसरों की टीम पहुंची है। सूत्र बता रहे हैं कि ईडी की टीम जल्द ही कई लोगों से पूछताछ करने वाली है।

पंजाब में इस समय कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के खिलाफ विजीलैंस की जांच चल रही है। इसके अलावा 1000 करोड़ रुपए वाले जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में हुए घोटाले की जांच भी विजीलैंस कर रही है। माना जा रहा है कि इन दोनों घोटालों की विजीलैंस जांच के साथ साथ ईडी भी कार्ऱवाई करने वाली है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल हो सकते हैं गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक जालंधर स्मार्ट सिटी में 1000 करोड़ के काम में जमकर धांधली हुई है। इसमें तत्कालीन सांसद और विधायकों के नाम भी आ रहे हैं। यही नहीं, पिछले साढ़े चार साल से मौन रहे मेयर जगदीश ऱाजा अब चाहे विरोध कर रहे हैं, लेकिन मेयर ने पहले कुछ नहीं बोला। सूत्र बता रहे हैं कि ईडी की टीम सांसद, विधायक औऱ मेयर से भी पूछताछ कर सकती है।

आपको बता दें कि जालंधर स्मार्ट सिटी के सीईओ, प्रोजैक्ट हेड समेत अन्य अफसरों व निगम के अफसरों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है। क्योंकि स्मार्ट सिटी के कामों में इन अफसरों की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। फिलहाल अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

योगी राज में करप्शन हुआ नेस्तांबूद, 8 सेकंड में जमींदोज हुआ ट्वीन टावर

https://youtu.be/sYAu-Z-0rgk















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *