Punjab News: पंजाब में AAP नेता ने विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 9.45 लाख रुपए, FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read
Fraud Travel Agent

बरनाला। Punjab News: पंजाब में आए दिन विदेश भेजे जाने के नाम पर धोखा करने वालों के केस सामने आते ही रहते है। अब एक नया केस सामने आया है जहां पंजाब में मौजूदा आप आदमी पार्टी के वालंटियर व आइलेट्स चलाने वाले के खिलाफ एक व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के मुताबिक तपा में ड्रीम मेकर के नाम से आइलेट्स सेंटर चलाने वाले AAP के कार्यकर्ता ने विदेश भेजे जाने के नाम पर एक युवक से 9.45 लाख रूपये ठग लिए। एंबैसी में जाली दस्तावेज लगााकर उस युवक पर पांच साल का बैन भी लगवा दिया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

ये भी पढ़ें: संगम कार बाजार का मालिक संजय मेहता गायब!

तपा के गाांव का रहने वाला जेमल सिंह ने 7 जुलाई को बरनाला के एसएसपी संदीप मलिक को शिकायत लिखवाई। उसने बताया कि साल 2019 को उसके बेटे हरमनजोत कौर विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता था। जिसके लिए उन्होनें ड्रीम मेकर आइलेट्स सेंटर चला रहे अमीश कुमार से संपर्क किया। जिसमे उसने उसमे बेटे के बढ़िया बैंड लाकर उसके बेटे को विदेश भेजने का आश्वासन दिया। जहां उसने 15 लाख रूपये की मांग की।

इसके बाद उन्होंने 9.45 लाख की दो अलग अलग किश्तें दी। जब हरमरजोत कौर ने आइलेट्स का पेपर दिया तो उसमे उसके 5 बैंड आए। जिसके बाद उसने शेष रकम के साथ जरूरी दस्तावेज भी ले लिए। कोरोना काल के दौरान बार बार मिलने पर हमेशा टालमटोल करता रहता था और फिर मार्च 2021 में उन्हें बुलाकर एंबैसी से आया हुआ पत्र दिखाकर कहने लगाा कि जल्द ही उनके बेटे को अब कनाडा बुलाया जाएगाा लेकिन काफी चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं बन पाया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना

उसके बाद हरमनजोत कौर ने किसी दूसरे आइलेट्स के माध्यम से दोबारा पेपर दिया तो उसके 7 बैंड आए। जिसके बाद उसने किसी अन्य ट्रेवल एजैंट से संपर्क किया तो उसने दस्तावेजों की मांग की। जब वह अमीश के पास दस्तावेज लेने गए तो उसने देने से मना कर दिया। फिर उसने नए सिरे से फाइल लगाई और फीस भरकर कैफ नोटिस मंगवाया। जिसमें उसे पता चला की एंबैसी ने उसपर पांच साल का प्रतिबंध लगाा दिया है, क्योंकि अमीश ने जाली पढ़ाई और जाली आइलेट्स के दस्तावेज लगााकर फाइल बनाई थी।

ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पैक्टर का आ गया नया एलबम

https://youtu.be/ikbT4VddKlY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *