Punjab News: पंजाब कांग्रेस ने अवैध खनन और आबकारी नीति की CBI जांच मांगी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके में हो रहे अवैध खनन (Illegal Mining) ओैर आबकारी नीति (Excise Policy) की सीबीआई (CBI) जांच के लिए कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के नेतृत्व में आज एक शिष्टमंडल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: संगम कार बाजार का मालिक संजय मेहता गायब!

कांग्रेस के शिष्टमंडल में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और विधायक दल के उप नेता डाक्टर राजकुमार चब्बेवाल आादि शामिल थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िग कमर दर्द के कारण शामिल नहीं हो पाए।

प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यपाल को बताया कि अवैध खनन का यह मामला किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीे बल्कि हाईकोर्ट में खुद बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने उठाया है। अगर यह अवैध खनन का काम ऐसा ही चलता रहा तो वहां सुरंग बन सकती है। इस पर केवल बीएसएफ ने ही नहीे, ब्लकि सेना ने भी चिंता का जताई है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना

इसके साथ ही राज्यपाल को यह भी बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भी लगातार आ रहे हैं। जिससे यह मामला और भी गंभीर है। वहीं बाजवा ने आबकारी नीति को लेकर राज्य को दिए मांग पत्र में कहा की जब दिल्ली और पंजाब की नीति एक ही और दिल्ली में इसकी सीबीआई जांच हो सकती है तो फिर पंजाब में क्यों नहीं।

बाजवा ने कहा कि पंजाब में भी इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। इससे पहले आबकारी नीति को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी आप सरकार पर 500 करोड़ रूपये के घोटाले का आरोप लगाया था।

ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पैक्टर का आ गया नया एलबम

https://youtu.be/ikbT4VddKlY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *