Punjab News: Ex CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रहे कैप्टन संधू की गिरबां तक पहुंची विजीलैंस, संधू के OSD के घर में 100 से ज्यादा रजिस्ट्रियां बरामद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खासमखास रहे उनके ओएसडी कैप्टन संदीप संधू तक विजीलैंस कभी भी पहुंच सकती है। खबर है कि कैप्टन संदीप संधू के ओएसडी मनप्रीत इस्सेवाल को विजीलैंस की टीम ने उठा लिया है।

ये भी पढ़ें: संगम कार बाजार का मालिक संजय मेहता गायब!

जानकारी के मुताबिक विजीलैंस ने कांग्रेस नेता कैप्टन संदीप संधू के ओ.एस.डी. मनप्रीत इस्सेवाल को उठा लिया है। अभी आशू का मामला शांत भी नहीं हुआ कि विजिलेंस ने एक और नई कार्रवाई करते हुए आशू के करीबी व कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कैप्टन संदीप संधू के ओ.एस.डी. मनप्रीत इस्सेवाल को उठा लिया है।

मनप्रीत इस्सेवाल कांग्रेस ब्लाक प्रधान भी रह चुके हैं। इस पूरी कार्रवाई को आशू के साथ ही जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि कैप्टन संदीप संधू की आशु के साथ काफी याराना था। इस्सेवाल पर कैप्टन संदीप संधू व आशु के साथ मिलकर कई सारी प्रापर्टी बनाने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद विजीलैंस ने उक्त ओ.एस.डी. पर भी शिकंजा कस दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना

सूत्र बता रहे हैं कि विजीलैंस को मनप्रीत इस्सेवाल के घर से 100 रजिस्ट्रियां मिली हैं। इन रजिस्ट्रियों के माध्यम से करोड़ों अऱबों की संपत्तियां खरीदी गई हैं। ये रजिस्ट्रियां मनप्रीत इस्सेवाल के पारिवारिक सदस्यों के नाम पर है। इस कार्ऱवाई के बाद कैप्टन संदीप संधू भी विजीलैंस के रडार पर आ गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पैक्टर का आ गया नया एलबम

https://youtu.be/ikbT4VddKlY
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *