Sodal Temple Jalandhar: जालंधर में श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मंदिर और गुरुद्वारा साहिब की सीमा को लेकर विवाद, माहौल तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Sodal Temple Jalandhar: श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में गुरुद्वारा साहिब की सीमा को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गई कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और संत समाज के सदस्य भी पहुंच गए। संत समाज और हिंदू संगठनों ने मंदिर के बाहर पक्का मोर्चा लगा दिया है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: संगम कार बाजार का मालिक संजय मेहता गायब!

आपको बता दें कि 9 सितंबर को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर चड्डा बिरादरी की तरफ से सफाई करवाई जा रही थी। इस बीच मंदिर में स्थित गुरद्वारा साहिब के संचालकों द्वारा लगाए गए पौधे हटाने से सेवादारों को रोक दिया गया। इसके बाद विवाद शुरु हो गया।

प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से बातचीत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला। इसी के चलते चड्ढा बिरादरी और श्री बाबा सोढल मंदिर तलाब कारसेवा कमेटी के साथ हिंदू संगठन और संत समाज के लोग भी पहुंचे। उधर, गुरुद्वारा साहिब में सिख संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना

शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष इशांत शर्मा, क्रांति दल के अध्यक्ष मनोज नन्हा, चड्ढा बिरादरी से प्रवक्ता श्याम लाल चड्ढा और हिंदू नेता मनीष बाहरी का आरोप है कि प्रशासन के ध्यान में मामला पहले से ही ला दिया गया था। वहीं चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसी के चलते संत समाज को साथ लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के बाहर पक्का मोर्चा लगाया गया है।

वहीं पुलिस ने हिंदू व सिख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। मेले के बाद इस विषय पर बात करने का फैसला हुआ। हालांकि चड्ढा बिरादरी के प्रधान विपिन चड्ढा और ट्रस्टी सुरिंदर चड्ढा कोर्ट के फैसले के मुताबिक ट्रस्ट के पास पूरे मंदिर का कब्जा होने का दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही वह पुलिस प्रशासन से तमाम तरह के अधिकार ट्रस्ट को दिलाने की मांग कर रहे हैं।

पंजाब में AAP की महिला MLA को पति ने पीटा, वीडियो वायरल

https://youtu.be/GbPt319hqE4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *