BJP MLA Death: चलती कार में भाजपा विधायक की मौत

Daily Samvad
2 Min Read

लखीमपुर खीरा। BJP MLA Death: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से पांचवी बार विधायक बने अरविंद गिरि की मौत हो गई है। वह लखनऊ में मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में हार्ट अटैक आ गया। सिधौली के पास पहुंचे भाजपा विधायक अरविंद गिरि को चलती गाड़ी में हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

अरविंद गिरि के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है, मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं, प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें।

30 जून 1958 को जन्मे अरविंद गिरि ने अपने राजनीति सफर की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी से की थी। 1995 में वह रिकार्ड मतों से चुनाव जीतकर गोला नगर पालिकाध्यक्ष बने थे। इसके बाद 1996 में पहली बार सपा के टिकट पर 49 हजार मत पाकर विधायक बने। 2000 में वह दोबारा पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष बने।

ये भी पढ़ें: डेरा प्रेमियाें और निहंगों में चली गोलियां, पुलिसकर्मियों सहित 8 घायल

2017 में अरविंद गिरि ने पाला बदल लिया और बीजेपी के साथ आ गए। बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया और वह गोला विधानसभा से चौथी बार विधायक बने। 2022 में भी अरविंद गिरि ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता। अरविंद गिरि का सियासी कद काफी बढ़ा था। यही वजह है कि वह लगातार पांचवीं बार चुनाव जीते थे। उनके निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर है।

प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण

https://youtu.be/A7-cYvaSriA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *