Jalandhar Improvement Trust: AAP ने पुराने वर्कर जगतार संघेरा पर जताया ट्रस्ट, सौंप दी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कुर्सी, जाने कौन हैं संघेरा

Daily Samvad
1 Min Read
Jagtar-Sanghera-Chairman-Improvement-Trust-Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Improvement Trust: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जगतार संघेरा (Jagtar Sanghera) को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

जगतार संघेरा लंबे समय से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पहले काग्रेस के दलजीत सिंह आहलूवालिया चेयरमैन थे लेकिन पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन हटाकर सरकार ने अधिकारियों को मुख्य प्रशासक के रूप में जिम्मेवारी दी थी। जालंधर में डीसी जसप्रीत सिंह प्रशासक का कार्यभार संभाल रहे थे।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जगतार सिंह संघेरा को नकोदर से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में टिकट काट दी गई. पंजाब एनआरआई शाखा के प्रमुख जगतार सिंह संघेरा को नकोदर से टिकट दिया गया था लेकिन राज्य में पार्टी ने उन्हें कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी देने का निर्णय किया है जिसके बाद उनकी टिकट कट गई. संघेरा की जगह पार्टी ने सरवन सिंह हेयर को टिकट दिया था.

पढ़ें सरकार का आदेश

प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण

https://youtu.be/A7-cYvaSriA













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *