डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह अवैध निर्माण को लेकर सख्त हो गए हैं। इसीलिए उन्होंने सहायक कमिश्नर के पद पर काम कर रहे ईओ राजेश खोखर से बिल्डिंग ब्रांच का काम छीन लिया। बावजूद इसके रीजेंट पार्क के साथ कनाल रोड पर कार बाजार के साथ अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया जा रहा है। हालांकि इसे कई बार रोका भी गया।
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह से शिकायत की है कि कनाल रोड स्थित कार बाजार नजदीक आसापुरम गुरुद्वारा के साथ अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण हो रहा है। इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अभी तक इसका काम नहीं रोका गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
कमिश्नर ने एमटीपी नीरज भट्टी को काम रुकवाने का निर्देश दिया था। एमटीपी नीरज भट्टी ने एटीपी को काम रुकवाने का आदेश दिया। मौके पर एटीपी औऱ उनकी टीम ने काम रुकवाते हुए उनका सारा सामान जब्त कर लिया। लेकिन उसके बाद भी रात में काम शुरू हो गया।
रवि छाबड़ा ने कहा है कि बिल्डिंग पूरी तरह से नाजायज बन रही है। जिससे सरकार को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस इमारत को पूरी तरह से रोका नहीं गया तो लोकपाल में शिकायत करेंगे। उन्होंने आऱोप लगाया कि बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी मौके पर जाकर कुछ देर के लिए काम रुकवा देते हैं, लेकिन बाद में फिर से काम शुरू हो जाता है।
प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण
https://youtu.be/A7-cYvaSriA






