डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डीसी को पिछले कई दिनों से स्वाइन फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे थे। जिस पर उन्होंने जांच करवाई तो रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डीसी के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। जिससे कि उन्हें भी स्वाइन फ्लू से बचाव को लेकर एतियातन दवा दी जा सके। विभाग के अधिकारी उन लोगों के घर पहुंच कर ट्रेस कर रहे हैं, जो पिछले कुछ दिनों से डीसी के संपर्क में आए थे।
हालांकि इस संबंध में जब सिविल सर्जन डा. हितिंदर कौर से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि हम इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। दूसरी तरफ जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 17 मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं।
प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण
https://youtu.be/A7-cYvaSriA