Punjab News: 25 लाख लूट के मामले में पुलिस ने किया 4 आरोपितों को गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: कई दिनों की चुप्पी के बाद रोहणों खुर्द के किसान सज्जन सिंह से 25 लाख रूपए लूटने के मामले का खुलासा खन्ना पुलिस ने आखिरकार कर ही दिया है। एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश ने बताया कि कुल 9 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है और 5 की तलाश अभी जारी है। इस दौरान एसपी आई डा. प्रज्ञा जैन, डीएसपी आई मनजीत सिंह और डीएसपी खन्ना विलियम जेजी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धारा 411 और 395 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। वारदात की प्लानिंग से लेकर उसे अंजाम तक पहुंचाने में कुल 9 आरोपित शामिल थे। जांच में सामने आया है कि किसान सज्जन सिंह ने जमीन बेचने के बाद नई जमीन खरीदने के लिए अपने जानकार गुरचरण सिंह उर्फ गुरचंद उर्फ चंद निवासी पमाली, थाना जोधां जिला लुधियाना से बात की थी।

एसएसपी ने बताया कि प्लान के अनुसार गुरचरण सिंह, मोहम्मद हलीम, परमदीप सिंह और रजनीश कुमार मोहम्मद हलीम की कार से सज्जन सिंह के घर की रेकी करनी थी। 4 सितंबर को मोहम्मद हलीम, दलजीत सिंह, परमदीप सिंह, रजनीश कुमार और राजीव कुमार उर्फ सुक्खा (रजनीश कुमार का नौकर) जाली पहचान पत्र डालकर असले समेत परमदीप की इनोवा कार में सवार होकर सज्जन सिंह के घर पहुंचे और 25 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए।

फरीदकोट रियासत की 22,000 करोड़ की संपत्ति का अब होगा बंटवारा

https://youtu.be/pOoFXN7OoEo













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *