Punjab News: Sidhu Moosewala हत्याकांड में वांछित छठा शूटर नेपाल से गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद,पंजाब। Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांछित छठवें शूटर दीपक मुंडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे नेपाल में साथी के साथ दबोचा है। इसके साथ ही उसके दो साथी कपिल पंडित और राजिंदर उर्फ जोकर को भी दबोच लिया गया है। मुंडी अकेला ही ऐसा शूटर था जो लंबे समय पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट आप्रेशन में दीपक मुंडी को नेपाल से पकड़ा गया है। मुंडी के साथ गैंगस्टर कपिल पंडित और राजिंदर उर्फ जोकर को भी पकड़ा गया है। तीनों को शनिवार देर रात तक भारत लाया जाएगा। यहां बता दे कि दीपक मुंडी पिछले चार मामहीनों से फरार था। सबसे पहले मुंडी के सीमावर्ती क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गई थी।

मूसेवाला हत्याकांड में बोलेरो और कोरोला कार का इस्तेमाल किया गया था। दीपक मुंडी बोलेरो माड्यूल का हिस्सा था, जिसे हरियाणा के शूटर प्रियव्रत फौजी ने लीड किया था। अंकित सेरसा और कशिश भी इनके साथ थे। हत्या करने के बाद यह चारों भागकर गुजरात चले गए थे। फिर वहां से अंकित सेरसा और मुंडी दूसरी जगह भाग गए। इसके बाद सेरसा को दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार कर लिया गया था। तब तक मुंडी वहां से भाग गया था।

फरीदकोट रियासत की 22,000 करोड़ की संपत्ति का अब होगा बंटवारा

https://youtu.be/pOoFXN7OoEo













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *