Illegal construction Jalandhar: माडल टाउन में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण, निगम कमिश्नर से शिकायत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद,जालंधर। Illegal construction Jalandhar: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह के लाख दावे के विपरीत शहर में अवैध रूप से धड़ाधड़ कामर्शियल इमारतों का निर्माण जारी है। इसी क्रम में अब माडल टाउन में भी अवैध रूप से कामर्शियल शोरूम और दुकानें बन रही हैं। इससे नगर निगम को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है। इस काम में निगम के ही कुछ अधिकारी संलिप्त हैं।

 

जानकारी के मुताबिक माडल टाउन में कामर्शियल बना दिया गया। माडल टाउन मार्केट में पूरी कोठी को कामर्शियल में तब्दील कर दिया गया, लेकिन इलाके के इंस्पैक्टर से लेकर एटीपी तक मौके पर जाकर काम नहीं रुकवा सके।

सूत्र बता रहे हैं कि इस कोठी को कामर्शियल बनवाने की एवज में नगर निगम के ही संबंधित अधिकारियों ने अपनी जेबें भरीं है। जानकार बताते हैं कि जिस तरह से कामर्शियल निर्माण अवैध तरीके से किया गया है, उससे करीब डेढ़ करोड़ रुपए की सीएलयू चोरी की गई है। यानि निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को करीब 1.50 करोड़ का चूना लगाया गया।

जिस जगह यह अवैध निर्माण कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है, वहां से मात्र 100 मीटर मेयर जगदीश राजा और निगम कमिश्नर दविंदर सिंह समेत कई निगम अधिकारियों का सरकारी घर है। इसी रोड से रोज निगम के अधिकारी दफ्तर आते जाते हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी ने इस नाजायज काम को रुकवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

उधर, इस अवैध कामर्शियल निर्माण को लेकर निगम कमिश्नर दविंदर सिंह, मेयर जगदीश राजा और स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर से लिखित में शिकायत भी की गई है। वहीं, इस मामले में एमटीपी नीरज भट्टी ने कहा है कि संबंधित हलके के एटीपी और इंस्पैक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है।

फरीदकोट रियासत की 22,000 करोड़ की संपत्ति का अब होगा बंटवारा

https://youtu.be/pOoFXN7OoEo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *