डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: आज लड़कियां जहां चांद तक पहुंच चुकी है। वहीं कोच्चि केरल से डॉक्टर अग्रिमा नायर साइकिल पर अपने लक्ष्य को लेकर लद्दाख की ओर निकली है। वह पूरे भारत का भ्रमण करते हुए केरल से कर्नाटका, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा होते हुए पंजाब रूपनगर में अश्विनी धवन के घर पहुंची। वहां पर रात रुकने के बाद आज सुबह वह लद्दाख के लिए फिर अपने लक्ष्य की ओर रवाना हुई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
रोपड़ शहरवासी बोधराज कालिया, अश्विनी धवन, हेमंत कालड़ा ,सतीश भारद्वाज, हरमिंदर पाल सिंह, आहलूवालिया, परम वीर जीत, अमरपाल, पीपी कुमार, अवतार, मयंक, मधु काबरा समेत सभी उनको अश्विनी धवन के घर से हाईवे तक छोड़ने आए। डॉक्टर अग्रिमा नायर का लक्ष्य पूरे भारतवर्ष में योग का प्रचार करना है। ताकि लोगों को पता चल सके कि योग हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इस लक्ष्य को लेकर वह घर से निकली है ताकि सभी लोग योग कर स्वस्थ रहें और इसके साथ ही पूरा भारत विश्व गुरु बन सके।
फरीदकोट रियासत की 22,000 करोड़ की संपत्ति का अब होगा बंटवारा
https://youtu.be/pOoFXN7OoEo






