Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जाने आज का रेट

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol-Diesel New Rates) जारी कर दी गई हैं। देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है।

बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है। तेल कंपनियों की तरफ से आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

महाराष्ट्र और मेघायलय को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 115 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेट क्रूड 93.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, US वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल की कीमत भी 87.72 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

  • आगरा – 96.35- 89.52
  • लखनऊ – 96.57 – 89.76
  • पोर्ट ब्लेयर – 84.1 – 79.74
  • देहरादून – 95.35 – 90.34
  • चेन्नई -102.63 – 94.24
  • बेंगलुरु – 101.94 – 87.89
  • कोलकाता – 106.03 – 92.76
  • दिल्ली – 96.72 – 89.62
  • अहमदाबाद – 96.42-  92. 17
  • चंडीगढ़ – 96.2 – 84.26
  • मुंबई – 106.31 – 94.27
  • भोपाल – 108.65 – 93.9
  • धनबाद – 99.80 – 94.60
  • फरीदाबाद – 97.49 – 90.35
  • गंगटोक -102.50 – 89.70
  • गाजियाबाद – 96.50 – 89.68
  • गोरखपुर – 96.76 – 89.94
  • श्रीगंगानगर – 113.49 – 98.24
  • परभणी – 109.45 – 95.85
  • गोरखपुर – 96.58 – 89.75
  • रांची – 99.84 – 94.65
  • पटना – 107.24 – 94.04
  • जयपुर – 108.48 – 93.72
  • अगरतला – 99.49 – 88.44

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

पीएम मोदी के खिलाफ नितीश से ज्यादा मजबूत केजरीवाल, सर्वे से AAP गदगद

https://youtu.be/GrHrCYacqiI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *